होम /न्यूज /राष्ट्र /Video : सजा मिलने और बंगला खाली करने से राहुल गांधी को सहानुभूति मिलेगी? जानें Rising India Summit 2023 में अमित शाह का जवाब

Video : सजा मिलने और बंगला खाली करने से राहुल गांधी को सहानुभूति मिलेगी? जानें Rising India Summit 2023 में अमित शाह का जवाब

न्यूज़18 नेटवर्क के चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव 'राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

न्यूज़18 नेटवर्क के चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव 'राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

Rising India Summit 2023: कोलार में राहुल गांधी के भाषण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस चाहती है कि गांधी परिवार के लिए अलग कानून हो. ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने जब उनसे पूछा कि क्या सूरत कोर्ट द्वारा सजा मिलने और फिर सरकारी बंगला खाली करने से राहुल गांधी को जनता की सहानुभूति नहीं मिलेगी? इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा, ‘कन्विक्शन में स्टे नहीं हो सकता, सेंटेंस में हो सकता है, 3 महीने की मोहलत क्यों दी जाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘लालू यादव को बचाने के लिए ऑर्डिनेंस लाया गया था. ये कांग्रेस के वक़्त का कानून है. कांग्रेस की सरकार में ऑर्डिनेंस को राहुल गांधी ने बकवास बोलकर फाड़ दिया था. अगर तब कानून बन गया होता, तो आज ये बच जाते. इतना अहंकार है कि ये अपील भी नहीं कर रहे. कांग्रेस चाहती है कि गांधी परिवार के लिए अलग कानून हो. ये स्पीकर पर सवाल उठाते हैं, लेकिन सदस्यता की अयोग्यता को लेकर तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला था.’

कोलार में राहुल गांधी के भाषण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जिसे जहां रैली करनी है, कर सकता है, वह उसके लिए स्वतंत्र है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अपशब्द नहीं कहा, उन्होंने पूरे मोदी समाज और तेली समाज को अपशब्द कहे हैं. उनको माफ़ी नहीं मांगनी थी, तो दंड भी नहीं भरना चाहिए था.’

वीर सावरकर पर कांग्रेस नेता की बयानबाजी को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘वीर सावरकर पर उनको टिपण्णी नहीं करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा यातनाएं सहने वाले वीर सावरकर ही हैं. अपनी दादी (इंदिरा गांधी) का भाषण सुन लें वो, राहुल के साथी भी उनको समझा रहे हैं.’

‘राइजिंग इंडिया’ को कैसे देखते हैं और इसमें रियल हीरो का योगदान कैसे है? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भारत ने तमाम क्षेत्र में खुद तो साबित किया है. रक्षा और रक्षा की आत्मनिर्भरता पर सबसे ज्यादा 10 सालों में काम हुआ है. ढेर सारे क्षेत्रों में भारत ने लगातार काम किया है, इसका श्रेय ज़मीन पर काम करने वाले लोगों को जाता है. 2047 में जब आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे, तो भारत हर क्षेत्र में नंबर वन होगा.’

Tags: Amit shah, Congress, Rahul gandhi, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें