न्यूज़18 नेटवर्क के चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्क्लेव 'राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाला था. इतना ही नहीं, अमित शाह ने कहा कि वह खुद भी सीबीआई के दुरुपयोग के भुक्तभोगी रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी फिर से लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में कहा कि दोनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है.
‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बातचीत में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा, ‘2014 और 2019 में हमने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का वादा किया था. विपक्ष क्या चाहता है कि जो भ्रष्टाचार करे उसपर मुक़दमा ना दर्ज हो.’
उन्होंने आगे कहा, जहां तक कानून के दुरुपयोग का का सवाल है, लालू यादव पर केस किया था. मैं दुरुपयोग का भुक्तभोगी हूं. मुझे सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, 90% सवाल में मुझसे कहा गया कि मोदी का नाम ले लो तो छोड़ देंगे. दंगों में शामिल होने का केस हुआ, लेकिन कुछ नहीं निकला, तो क्या हमने कोई काले कपड़े पहनकर विरोध किया? फिर मुंबई कोर्ट में केस ले गये वहां कोर्ट ने कहा कि मुक़दमा राजनीति से प्रेरित है, लेकिन क्या हमने कोई फ़र्ज़ी मुक़दमे किए?’
गृह मंत्री ने कहा, ‘मुझसे पूछताछ में एक ही बात कही गई मोदी का नाम ले लो. आज वही कांग्रेस और पी. चिदम्बरम बोल रहे हैं. उनको आत्मचिंतन करना चाहिए. अपना जो भी पैसा है, कोर्ट के सामने ले जाकर बता दें, फिर शायद वे आपको छोड़ दे.’ ‘राइजिंग इंडिया’ के मंच से उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी छाती पीटते हैं. इतने समय से सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं, वे अदालत क्यों नहीं जाते. क़ानूनी मामला है, अगर अदालत में श्रद्धा है और वे निर्दोष हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.’
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर से केस हट जाते हैं इस सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि क्या देश में अदालतें बंद हो गई हैं, जिन्हें लगता है कि ऐसा है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उलटफेर होने जा रहा है, जनता में वर्तमान प्रदेश सरकार को लेकर ज़बरदस्त रोष है. दोनों ही जगह हम बहुमत से जीतेंगे.’
.
Tags: AAP, Amit shah, Congress, Lok Sabha Election 2024, Lok Sabha Elections, Rising India