होम /न्यूज /राष्ट्र /Rising India Summit Exclusive: गृहमंत्री अमित शाह बोले- 2047 में दुनिया के हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा भारत

Rising India Summit Exclusive: गृहमंत्री अमित शाह बोले- 2047 में दुनिया के हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा. ( फोटो- News18)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा. ( फोटो- News18)

Rising India Summit 2023: एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि 2047 में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा: हम भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाएंगे
2047 में जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो हर क्षेत्र में नंबर 1 होंगे
कई क्षेत्रों में अच्‍छा काम हुआ है और इसका श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं को है

नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि भारत अपनी आजादी के जब 100 साल पूरे करेगा तो वह हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा. भारत ने तमाम क्षेत्र में खुद तो साबित किया है. रक्षा और रक्षा की आत्मनिर्भरता पर सबसे ज्यादा काम 10 सालों में हुआ है. ढेर सारे क्षेत्रों में भारत ने किया है. इसका श्रेय ज़मीन पर काम करने वाले लोगों को जाता है. ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने जब उनसे पूछा था कि राइजिंग इंडिया को आप कैसे देखते हैं और इसमें रियल हीरो का योगदान कैसे है?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सपना देखा है. उनका सपना है कि हर क्षेत्र में भारत नंबर वन बने. बीते 9 सालों में इस दिशा में काम हुआ है और दुनिया के सामने भारत ने अपने आपकाे सिद्ध किया है. चाहे खेल का क्षेत्र हो, चाहे अर्थ तंत्र के सुधार का क्षेत्र हो.  लोकतंत्र को मजबूत करना हो या केंद्र और राज्‍यों के संबंधों को बेहतर बनाकर इसे दुनिया के सामने रखना हो. अंतरिक्ष क्षेत्र में हमने काम किया है. देश की आतंरिक सुरक्षा पहले से बेहतर है. जम्‍मू कश्‍मीर, नार्थ ईस्‍ट और वाथ पंथी नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में अब देश की सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं और वहां उनका नियंत्रण है. हमें पूरा भरोसा है कि जो सपना मोदी जी ने देखा है, हम उसे सिद्ध करेंगे. भारत को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाएंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
वीर सावरकर पर कांग्रेस नेता की बयानबाजी को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘वीर सावरकर पर उनको टिपण्णी नहीं करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा यातनाएं सहने वाले वीर सावरकर ही हैं. अपनी दादी (इंदिरा गांधी) का भाषण सुन लें वो, राहुल के साथी भी उनको समझा रहे हैं.’

Tags: Home Minister Amit Shah, News18 Rising India Summit, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें