होम /न्यूज /राष्ट्र /कश्मीर में पत्थरबाजी बंद, सिनेमाघर और मॉल खुल रहे हैं, इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप... राइजिंग इंडिया में LG मनोज सिन्हा की अहम बातें

कश्मीर में पत्थरबाजी बंद, सिनेमाघर और मॉल खुल रहे हैं, इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप... राइजिंग इंडिया में LG मनोज सिन्हा की अहम बातें

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा.

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा.

Rising India Summit 2023: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, 'स्टार्टअप इकोसिस्टम में, हम देश में शीर्ष प्र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अब केंद्रशासित प्रदेश में बदलाव नजर आ रहा है और यह विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि 2047 का जम्मू कश्मीर भी भारत के विकास में योगदान करने के मामले में देश के किसी अन्य राज्य से किसी भी मोर्चे पर पीछे न रहे.’

जम्मू-कश्मीर में आए विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, यहां घूमने आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है… अब बच्चों के स्कूल बंद नहीं होते… पत्थरबाजी भी बीते दिनों की बात हो चुकी है… केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग में हम नंबर वन हैं.’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अहम बातें
* 5 अगस्त 2019 भारत और जम्मू-कश्मीर के इतिहास में सबसे बड़ी तारीख है.
* अब यहां 12 लाख ई-ट्रांजेक्शन रोज़ हो रहे हैं.
* 5013 करोड़ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के लिए 5 सालों में दिए गए. 13 लाख 70 % कृषि आधारित आबादी है.
* प्राइवेट इन्वेस्टमेंट 14 हज़ार करोड़ का था. 70 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव जम्मू कश्मीर को मिले.
* रोज़ एक नई इंडस्ट्री आज जम्मू में खुल रही है. एक डेलीगेशन आया है, वो भी जल्द यहां इन्वेस्टमेंट करेंगे.
* 10 हज़ार लोग हाथ में तिरंगा लेकर 13 अगस्त से निकले थे. सिर्फ माहौल बदला ही नहीं, लोग इसे महसूस भी कर रहे हैं.
* राष्ट्रीय औसत 32 बच्चों पर एक टीचर है, लेकिन हमारे यहां 14 विद्यार्थी पर एक टीचर है.
* जम्मू कश्मीर जिस लिए जाना था वो तस्वीर बदल रही है. अब देश के अग्रिणी राज्यों में जम्मू कश्मीर को होती है.
* स्टार्टअप की रैंकिंग में भी कश्मीर अव्वल रैंकिंग पर है. कोविड मैनेजमेंट के मामले में हमने बहुत बेहतर काम किया.
* श्री लाल शुक्ल का राग दरबारी का पात्र है लंगड़. उसने तहसील का इतना चक्कर लगाया कि पैर ख़राब हो गया. जम्मू में भी यही हाल थे. अब सब डिजिटल हो गया है. पटवारी जो बीच में थे वो हट गये हैं.
* सुरक्षा बल आज मज़बूत स्थिति में हैं. किसी तंजीम के पास कोई कमांडर नहीं बचा. जो पथराव होता था सब बंद है.
* अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं स्पोर्ट्स में दी जा रही हैं. स्कूल अब बंद नहीं होते, सिनेमाघर और मॉल खुल रहे हैं.
* कुछ लोग चाहते नहीं है कि हम ऊंचाइयों पर पहुंचे, लेकिन हम 2047 तक जो पीएम मोदी का लक्ष्य है वो उसे हासिल करेंगे.
* जम्मू-कश्मीर के सबके लिए सुरक्षित है. सबसे कम अपराध होने वाले राज्यों की कैटेगरी में हम एक या दो नंबर पर हैं.
* अब यहां स्टार्टअप ईको सिस्टम चल रहा है. जम्मू कश्मीर में तिरंगा है और अनंतकाल तक रहेगा.

Tags: Jammu kashmir, Manoj Sinha, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें