होम /न्यूज /राष्ट्र /Rising India Summit 2023: News18 नेटवर्क और पूनावाला फिनकॉर्प करेगा 'असल जिंदगी के नायकों' को सम्‍मानित

Rising India Summit 2023: News18 नेटवर्क और पूनावाला फिनकॉर्प करेगा 'असल जिंदगी के नायकों' को सम्‍मानित

‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया ’ विषय का मकसद भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है.

‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया ’ विषय का मकसद भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है.

Rising India Summit 2023: कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य भाषण देंगे. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर भी 'भा ...अधिक पढ़ें

न्यूज18 नेटवर्क ने पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (सायरस पूनावाला समूह) की साझेदारी में चर्चित मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ (Rising India Summit 2023) के तीसरे संस्करण की जोर शोर से तैयारी शुरु कर दी है. दो दिवसीय इस कॉन्क्‍लेव का तीसरा संस्करण 29 और 30 मार्च को नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन में केंद्र सरकार के नेताओं सहित कला, खेल, व्यापार और शिक्षा जगत से दुनियाभर के विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस मंच की परिकल्पना के पीछे यह विचार है कि दुनिया भर के सम्मानित और अपने क्षेत्र में महारथ रखने वाली हस्तियां एक जगह पर एकत्रित होकर अपने ज्ञान को साझा करें और भारत के विकास को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकें.

‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया’ विषय का मकसद भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है. यह वह लोग हैं, जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने के लिए सामान्य से परे जाने का फैसला लिया. इस साल सम्मेलन में शिखर सम्मेलन में साधारण लोगों के असाधारण सामाजिक प्रभावों का कीर्तिगान किया जाएगा. इस बार के कार्यक्रम में 20 ऐसे नायकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंनें अपने अनूठे समाधानों की बदौलत ज़मीनी स्तर पर सुधार किया और ऐसी सामाजिक उद्यमिता को खड़ा किया, जिसमें जीवन को बदलने की क्षमता थी. यह वह नायक हैं, जो सामुदायिक नेतृत्व के कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न तरीकों से सकारात्मक बदलाव लाने की पहल कर रहे हैं और अपनी मानवता और साहस की बदौलत भारत को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान दे रहे हैं.

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य भाषण देंगे. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ‘भारत के जी20 कार्यक्रम’ पर अपने विचार साझा करेंगे. भारत और दुनिया भर से शासन, कला, व्यवसाय और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नेता भी सम्मेलन मे शिरकत करेंगे. भारत ही नहीं दुनियाभर के विशेषज्ञ उत्पादक चर्चा और भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने के तरीके पर अपने ज्ञान और दृष्टिकोण को साझा करेंगे. चर्चा में ‘इंडिया स्टैक: हाईवे टू ग्रोथ’ जैसे कई विषयों को शामिल किया जाएगा, जहां दिलीप अस्बे (एनपीसीआई), शशांक कुमार (सह-संस्थापक और सीईओ, DeHaat), बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम (सीईओ, नीति आयोग), और के. राजारमन (सचिव, डीओटी) अपनी बहुमूल्य राय रखेंगे.

इसके अलावा कॉरपोरेट जगत की हस्तियां जैसे विवेक त्यागी (इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष), श्रीनाथ रविचंद्रन (अग्निकूल कॉसमॉस), अमन गुप्ता (बोट), तरुण मेहता (Ather) और अभय भूतड़ा (पूनावाला फिनकॉर्प) ‘मेड इन इंडिया, युवा भारत की बढ़ती आकांक्षा’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे.

यही नहीं, एक्‍ट्रेस रकुलप्रीत सिंह, शिल्पा राव, विनीता सिंह (शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स) और स्मृति ईरानी ‘महिला युग’ पर एक सत्र में शामिल होंगी.

सम्मेलन में अदार पूनावाला (सीरम), सलिल गुप्ते (बोइंग), सुनील वचानी (डिक्सन), संजीव शर्मा (एबीबी) और संतोष अय्यर (मर्सिडीज-बेंज) की उपस्थिति में ‘इंडियाज मैन्युफैक्चरिंग मोमेंट: नाउ ऑर नेवर’ विषय पर चर्चा की जाएगी.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ठाकुर अनुराग ठाकुर के साथ ‘वन इंडिया – वन सिनेमा’ शीर्षक पर चर्चा के लिए सिद्धार्थ आनंद जैसे बॉलीवुड आइकन के साथ-साथ अयान मुखर्जी, काजल अग्रवाल, मृणाल ठाकुर शामिल होंगी.

सम्मेलन में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों की बात की जाए तो विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा भी शिखर सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगी.

पूनावाला फिनकॉर्प के प्रबंध निदेशक अभय भूतड़ा ने इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023 के लिए नेटवर्क 18 के साथ साझेदारी करके बेहद खुश है. यह वह मंच है जो उन साधारण लोगों की कामयाबी और असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है, जिन्होंने भारत के विकास की कहानी को लिखने में अपना अहम योगदान दिया है.

उन्‍होंने आगे कहा कि “हमारी साझेदारी व्यक्तियों को उनके सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त बनाने के मकसद पर आधारित है. नीति निर्माताओं, वैश्विक दूरदर्शी और कॉर्पोरेट हस्तियों को एक साथ लाकर यह शिखर सम्मेलन भारत की प्रगति और इसे वैश्विक शक्ति बनने की इसकी क्षमता पर एक रचनात्मक संवाद की सुविधा प्रदान करेगा. हम इसमें अपना योगदान देने और एक मजबूत अधिक समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं.”

सम्मेलन को लेकर नेटवर्क 18 के सीईओ अविनाश कौल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि News18 नेटवर्क एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में भारत के उदय का एक गौरवपूर्ण इतिहासकार है. हम हर महीने 69 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के साथ खबरों और चर्चा के माध्यम से जुड़ते हैं, जो देश के उज्जवल भविष्य की राह को प्रशस्त करने में मदद कर सकता है. राइजिंग इंडिया न्यूज 18 की अहम पहल है, जोकि भारत में सबसे प्रत्याशित विचार नेतृत्व मंचों में से एक बना है. यह घोषणा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस साल राइजिंग इंडिया और भी खास होगा. इस साल हम विभिन्न विधाओं के 20 साधारण भारतीयों के कार्यों का उत्सव मनाएंगे. ये सभी वे नायक हैं जो अपने आसपास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं. हमारे लिए यही असल नायक हैं. मुझे खुशी है कि पूनावाला फिनकॉर्प इस पहल में हमारा साझेदार है. मैं उत्साहित हूं कि हमारे दर्शक कुछ अद्भुत भारतीयों की यात्रा देखेंगे और राजनीति, उद्योग, मनोरंजन और खेल के कुछ शीर्ष नेताओं को सुनेंगे.

Rising India इवेंट के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें

Tags: News18 Rising India Summit, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें