होम /न्यूज /राष्ट्र /'कुछ लोग भारत की छवि खराब करने में लगे हुए हैं' : VP जगदीप धनखड़ ने राइजिंग इंडिया में कहा

'कुछ लोग भारत की छवि खराब करने में लगे हुए हैं' : VP जगदीप धनखड़ ने राइजिंग इंडिया में कहा

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.

Rising India Summit 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राइजिंग इंडिया के मंच से राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस व राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग भारत की छवि खराब करने के कुटिल अभियान में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा कि इन विवादित और भयावह अभियानों को मीडिया द्वारा प्रसारित किया जाना चाहिए.

उपराष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से कैसे देखा जा सकता है. लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि ‘वह’ कानून से ऊपर है और कानून की पहुंच से बाहर है. भ्रष्टाचार के मुद्दों को एक व्यक्ति के हित में कैसे देखा जा सकता है?”

लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि वह कानून से ऊपर है: VP जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति ने राइजिंग इंडिया के मंच से राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर कोई कहता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है और हम अलग हैं, तो कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर इस परेशानी से नहीं लड़ता है. हम देख सकते हैं कि एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र हमारे विकास को बाधित कर रहा है, हमारी संसद सहित भारत की वैधता को प्रभावित कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी संवैधानिक संस्थाएं रीढ़ की हड्डी की तरह मजबूत और स्वतंत्र हैं. हमें न्याय व्यवस्था पर गर्व है.’

वीपी जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘हमारे देश में हमारे पास एक प्रभावी सरकार है… विदेश मंत्री ने देश और बाहर के मुद्दों पर अपने विचारों को सही तरीके से रखा है.’ उन्होंने कहा, ‘हार्वर्ड, याले, प्रिंसटन और कोलम्बिया विश्वविद्यालयों में दक्षिण एशिया के अध्ययन को फंड किया जा रहा है. ऐसा ही एक अध्ययन 2008 में सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था. अब हमारे उत्तरी पड़ोसी देशों द्वारा यह किया जा रहा है.’

Tags: Congress, Jagdeep Dhankhar, Rahul gandhi, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें