4 टन वजनी रॉकेट का टुकड़ा चांद से टकराएगा, चंद्रयान 2 से मिल सकती है तस्वीरें. (photo-twitter)
नई दिल्ली. अंतरिक्ष में घूम रहा किसी रॉकेट का एक 4 टन वजनी टुकड़ा शुक्रवार को चंद्रमा की सतह से टकराने वाला है. यह पहली बार है कि अंतरिक्ष में कबाड़ की शक्ल में घूम रहा कोई रॉकेट का टुकड़ा चंद्रमा की सतह से टकरा रहा है. चार टन वजनी ये रॉकेट 8,800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चंद्रमा पर गिरेगा. इसके कारण चंद्रमा पर एक बड़ा गड्ढा बन जाएगा. जिससे उड़ने वाली चंद्रमा की धूल और मलबा 20 से 30 मीटर तक ऊपर तक जाएगा.
एरिज़ोना विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विष्णु रेड्डी ने मीडिया को बताया कि पहले भी कुछ चीजें चंद्रमा से टकरा चुकी हैं. लेकिन वे मुख्य रूप से जानबूझकर भेजे गए थे. ये घटनाएं तब हुईं जब मानव ने चंद्रमा की सतह पर उतरने और उससे अपने रॉकेट को टकराने की कोशिश जानबूझकर की. यह पहली बार है कि एक रॉकेट का टुकड़ा गलती से चंद्रमा से टकराने वाला है. डॉ. रेड्डी की टीम ने ही इसकी पहचान करने में मदद की है.
पहले इस रॉकेट के टुकड़े को स्पेसएक्स रॉकेट का एक हिस्सा माना जा रहा था जो सात साल पहले स्पेस में भेजा गया था और अपने मिशन को पूरा करने के बाद अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया था. लेकिन अब इसे चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 2014 में लॉन्च किए गए चांग’ई 5-टी 1 (Chang’e 5-T1) का एक बूस्टर माना जा रहा है. जबकि चीन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उसके सभी बूस्टर पृथ्वी के वायुमंडल में सुरक्षित रूप से प्रवेश कर गए थे और पूरी तरह से भस्म हो गए थे.
खगोलविदों का कहना है कि वे सीधे तौर पर इस दुर्घटना को देख नहीं पाएंगे. लेकिन उम्मीद है कि इसकी तस्वीरें जल्द ही नासा के ऑर्बिटर या भारत के चंद्रयान 2 से मिल जाएंगी, जो चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे हैं. गौरतलब है कि चंद्रमा के लिए भारत का दूसरा मिशन चंद्रयान 2, जुलाई 2019 में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandrayaan 2, Moon, Moon orbit