पीएचडी छात्रा रोहिणी घावरी ने जिनेवा में UNHRC की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया. (PHOTO:ANI)
जिनेवा. एक सरकारी स्कॉलरशिप पर स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही इंदौर के एक सफाईकर्मी की बेटी ने जिनेवा (Geneva) में मानव अधिकार परिषद (UNHRC) के 52वें सत्र में हाशिये पर रहने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए देश की प्रशंसा की है. रोहिणी घावरी (Rohini Ghavri) ने कहा कि ‘यूएन की बैठक में हिस्सा लेने का उनको एक सुनहरा मौका मिला है. मैं पिछले 2 साल से जिनेवा में अपनी पीएचडी कर रही हूं. यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करना और भारत में दलितों की हालत के बारे में जागरूकता फैलाना मेरा सपना था. एक दलित लड़की होने के नाते इस तरह की जगह पर पहुंचने का मौका मिलना कठिन होता है.’
पीएचडी छात्रा और दलित कार्यकर्ता रोहिणी घावरी ने कहा कि ‘एक दलित लड़की होने के नाते मुझे गर्व है कि मुझे यहां आने का मौका मिला और अपनी बात रखने का मौका मिला. मैंने लोगों को बताया कि पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में दलितों की स्थिति काफी बेहतर है. हमारे भारत में आरक्षण नीति है. मुझे खुद भारत सरकार से 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है. तो मैं खुद एक इसका उदाहरण हूं. एक सफाई कर्मचारी की बेटी होने के नाते हम यहां तक पहुंचे हैं, यह एक बड़ी उपलब्धि है.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार भारत में अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों जैसे हाशिये के समुदायों से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाने की कोशिश करता रहता है.
इंदौर की रोहिणी घावरी, पिता हैं सफाईकर्मी, बेटी UN में मानवाधिकार पर देंगी भाषण, देखें Photos
रोहिणी ने कहा कि देश में बड़ा बदलाव हुआ है और आज हमारे देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी द्रौपदी मुर्मू और एक ओबीसी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. देश की आजादी के 75 साल में दलितों के हालातों में बहुत बदलावों को देखा गया है. रोहिणी ने कहा कि हाशिये के लोगों में से शीर्ष पदों पर पहुंचने वालों की संख्या भले ही बहुत ज्यादा नहीं हो, मगर हमारे देश का संविधान बहुत मजबूत है. ये हाशिये पर रहने वाले समुदाय के हर सदस्य को ये अवसर देता है कि वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का सपना देख सके. हर कोई हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जा सकता है. भारत में इस तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं.
.
Tags: Geneva, Human Rights Commission, UNHRC, United nations
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के