ट्रेन से खिंचकर नीचे आ जाती महिला, RPF सिपाहियों ने कूदकर बचाया- VIDEO

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Railway Station) पर आरपीएफ जवानों की मुस्तैदी से महिला की जान बची.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Railway Station) पर आरपीएफ जवानों की मुस्तैदी से महिला की जान बची.
- News18Hindi
- Last Updated: January 10, 2021, 11:53 AM IST
नई दिल्ली. रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर अक्सर यात्री चलती ट्रेन से उतरने या उस पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. इस दौरान वे अपनी जान को खतरे में डालते हैं. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Railway Station) पर हुई. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला ट्रेन से नीचे गिर गई. हालांकि वहां मुस्तैद दो आरपीएफ सिपाहियों और अन्य लोगों ने उसे जान पर खेलकर बचा लिया. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह घटना 9 जनवरी की बताई जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई पर शेयर किए गए इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तरह यात्रियों की भीड़ है. प्लेटफॉर्म पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आरपीएफ के दोनों सिपाही और कुछ यात्री महिला की ओर भागते हैं और उसे मौत के मुंह में जाने से बचा लेते हैं. सभी महिला को प्लेटफार्म की ओर खींचने में सफल रहते हैं.
यह घटना 9 जनवरी की बताई जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई पर शेयर किए गए इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तरह यात्रियों की भीड़ है. प्लेटफॉर्म पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Two Railway Protection Force (RPF) personnel and a civilian rescue a woman at the Thane Railway Station, Maharashtra, from being swept under an oncoming train at a platform (9.1.2021) pic.twitter.com/D4YUQHigEr
— ANI (@ANI) January 10, 2021
इस बीच एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है. उसकी रफ्तार उस समय तेज होती है. लोग ट्रेन की ओर देख रहे होते हैं. इनमें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के दो सिपाही भी होते हैं. तभी सबकी नजर एक महिला पर जाती है, जो ट्रेन की चपेट में आ गई है. वीडियो में देखने पर ऐसा लगता है कि वह चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश कर रही होती है. उसके पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच होते हैं.
इसी बीच तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आरपीएफ के दोनों सिपाही और कुछ यात्री महिला की ओर भागते हैं और उसे मौत के मुंह में जाने से बचा लेते हैं. सभी महिला को प्लेटफार्म की ओर खींचने में सफल रहते हैं.