होम /न्यूज /राष्ट्र /RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का कानपुर में विरोध, 'मैं ब्राह्मण महासभा' ने की ये मांग

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का कानपुर में विरोध, 'मैं ब्राह्मण महासभा' ने की ये मांग

RSS Mohan Bhagwat statement: कानपुर महानगर में 'मैं ब्राह्मण महासभा' द्वारा मोहन भागवत के खिलाफ धरना दिया गया. यहां हनु ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह, कानपुर

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान के बाद से कई जगह विवाद नजर आ रहा है. ब्राह्मणों पर दिए उस बयान को लेकर बेहद रोष देखने को मिला है. हालांकि, आरएसएस की तरफ से इस पर सफाई भी आ गई है.

    मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था कि जाति व्यवस्था ईश्वर ने नहीं बनाई है, बल्कि ये ‘पंडितों’ के द्वारा बनाई गई है.’ इस बयान पर RSS ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मोहन भागवत ने जिस ‘पंडित’ शब्द का उपयोग किया था, उसका मतलब ‘बुद्धिजीवियों’ से है, न कि ब्राह्मणों से.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    कानपुर में किया गया विरोध

    कानपुर महानगर में भी ‘मैं ब्राह्मण महासभा’ द्वारा मोहन भागवत के खिलाफ धरना दिया गया. यहां हनुमान चालीसा पाठ कर उनकी सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की गई. इसके साथ ही संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि, मोहन भागवत को अपना बयान वापस लेना चाहिए.

    आपको बता दें कि मोहन भागवत ने मुंबई के एक कार्यक्रम में वर्ण व्यवस्था से जुड़ा एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पंडितों ने जाति में लोगों को बांटा है जो गलत था. इस बयान के बाद से ब्राह्मण मोहन भागवत के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं. कानपुर में भी कई जगह लोग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कानपुर के निराला नगर में हनुमान चालीसा का पाठ पर कर उनको सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ किया गया.

    ‘मैं ब्राह्मण महासभा’ ने दी चेतावनी

    ‘मैं ब्राह्मण महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जो बयान आरक्षक प्रमुख मोहन भागवत ने दिया है, उस बयान से पूरे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है. अगर उन्होंने अपना बयान नहीं वापस लिया तो हिंसात्मक कार्रवाई भी हो सकती है. लोग सड़कों पर उतरेंगे और उनके खिलाफ प्रदर्शन.

    वहीं, जेएनयू में लिखा गया ब्राह्मण भारत छोड़ो पर भी महासभा ने कहा कि यह भी आरएसएस और बीजेपी की मानसिकता को दिखाता है. यह भी आरएसएस और बीजेपी द्वारा कराया गया कृत्य ही दिखाई देता है. जिस प्रकार से बीजेपी और आरएसएस ब्राह्मणों को निशाने पर लिए हुए हैं, वह सिर्फ ब्राह्मणों को अपना वोट बैंक समझती है. उसे लगता है कि ब्राह्मण बीजेपी छोड़ कर कहां जाएगा.

    Tags: Kanpur news, Mohan bhagwat, RSS chief

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें