कीव: यूक्रेन (Ukraine) के शहर मारियुपोल में एक अपार्टमेंट की इमारत के मलबे को हटाने के दौरान श्रमिकों को तहखाने से 200 शव मिले हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि, शहर में भयावहता की एक और तस्वीर सामने आई है. महापौर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा कि शव सड़ रहे थे और आस-पड़ोस में बदबू आ रही थी. बड़ी संख्या में शव मिलने से हम हैरान हो गए. इसके साथ ही रूस द्वारा युद्ध में किए गए नरसंहार की एक और सच्चाई सामने आई है.
यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल पर कब्जा करने के लिए रूस ने लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस दौरान शहर में स्थित स्टील प्लांट में कई नागरिकों ने शरण ली थी और कई दिनों तक वहां फंसे रहे थे. इससे पहले बूचा शहर में भी रूस पर नागरिकों की सामूहिक हत्या और नरसंहार के आरोप लगे थे. यूएन समेत कई देशों ने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की थी और इन हत्याओं के लिए पुतिन प्रशासन की आलोचना की थी.
इस बीच पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र डोनबास में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई जारी है, जिसे मॉस्को की सेना जब्त करने पर आमादा है. रूसी सैनिकों ने सिविएरोडोनेट्सक और पड़ोसी शहरों को घेरने और कब्जा करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है.
यूक्रेन के अनाथों को गोद लेने पर रूस ने लगाई पाबंदी, भटकने पर मजबूर 300 मासूम
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस युद्ध में कम से कम 21,000 लोग मारे गए. वहीं मारियुपोल पर हमले के दौरान रूस की सेना ने हवाई हमलों में एक प्रसूति अस्पताल और एक थिएटर को निशाना बनाया था
जहां नागरिकों ने शरण ले रखी थी. एसोसिएटेड प्रेस जांच में पाया गया कि थिएटर पर हुए हमले में करीब 600 लोग मारे गए थे, जो यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा अनुमानित आंकड़े से दोगुना है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर पूर्ण युद्ध छेड़ने और जितना संभव हो उतना विनाश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “वास्तव में यूरोपीय महाद्वीप पर 77 वर्षों से ऐसा युद्ध नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम
रक्षाबंधन 2022: इस बार बहन को दें उसके जरूरत की चीज़ें, गिफ्ट देख कर खिल उठेगा चेहरा