यूक्रेन सरकार ने कहा है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद उसने 1994 में परमाणु क्लब में शामिल होने की मंशा छोड़ दी थी. (Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला (Russian attack on Ukraine) शुरू किया था. तब से अब तक 11 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन में हर तरफ दहशत, मातम और सन्नाटा पसरा है लेकिन अब तक यूक्रेन ने रूस जैसे बड़े देश का मुकाबला करना छोड़ा नहीं है. अब रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया है. रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन चेर्नोबिल (Chernobyl) में प्लूटोनियम आधारित डर्टी बम (Dirty Bombb) बनाने के करीब था. यह एक प्रकार का परमाणु बम (nuclear bomb) है. हालांकि रूसी मीडिया में इसे लेकर कोई सबूत नहीं दिया गया है. चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में अब तक का सबसे भीषण परमाणु हादसा हुआ था. इसके बाद 2000 में इस प्लांट को बंद कर दिया गया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था. पुतिन के मुताबिक यूक्रेन को असैन्यीकरण और नाजीवाद तथा पश्चिमीकरण से मुक्त करने और नाटो में प्रवेश नहीं करने के लिए यह हमला किया गया. हालांकि पश्चिमी देश हमेशा पुतिन के इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं.
रूसी मीडिया में खबर
रूसी मीडिया तास (TASS), आरआईए (RIA) और इंटरफेस न्यूज एजेंसी (Interfax news agency) ने रूस के एक सक्षम इकाई के प्रतिनिधि के हवाले से यह खबर दी है. ये न्यूज एजेंसियां रूसी सरकार के प्रति हिमायती है. रूसी प्रतिनिधि ने कहा है कि यूक्रेन चेर्नोबिल में उसी जगह परमाणु बम बना रहा था जहां चेर्नोबिल पावर प्लांट था. 2000 से यह परमाणु पावर प्लांट बंद है लेकिन यहीं परमाणु बम बनाने की प्रक्रिया चल रही थी.
यूक्रेन का इनकार
हालांकि यूक्रेन सरकार ने कहा है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद उसने 1994 में परमाणु क्लब में शामिल होने की मंशा छोड़ दी थी और उसका कोई इरादा परमाणु बम बनाने का नहीं है. इस मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी हमले से ठीक पहले कहा था कि यूक्रेन सोवियत तकनीकी का ही इस्तेमाल कर परमाणु हथियार बनाने में लगा हुआ था. यह रूस पर हमले की तैयारी के समान है. सोवियत संघ के दौरान यूक्रेन में कई परमाणु बम थे. हालांकि 1994 में इसे रूस को वापस कर दिया गया था लेकिन रूस का आरोप है कि उसी तकनीकी के आधार पर यूक्रेन परमाणु बना रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Russia, Ukraine