Sabarmati Election Result: साबरमती विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से बीजेपी का मजबूत है.
Sabarmati Assembly Election Result 2022- अहमदाबाद जिले की साबरमती विधानसभा सीट पर बीजेपी को शानदार जीत मिली है. यहां से पार्टी के उम्मीदवार पटेल हर्षदभाई रणछोडभाई (हर्षद पटेल) को 98684 वोटों से जीत हासिल कर विजय पताका फहरा दिया है. कांग्रेस के दिनेशसिंह गणपतसिंह महिडा को हार का सामना करना पड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी के जसवंतसिंह विसाजी ठाकोर भी पूरी तरह फेल साबित हुए. यह वही सीट है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिसंबर को वोट डाला था और पीएम इसी विधानसभा के वोटर हैं. साबरमती विधानसभा सीट पर 2002 से बीजेपी का जीत का सिलसिला बरकरार है. पीएम मोदी के वोटर होने की वजह से इस चुनाव में इस सीट पर सभी पार्टियों का खास फोकस रहा. कई दिग्गज नेताओं ने यहां जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन पीएम मोदी के मैजिक के आगे कोई नहीं टिक सका और बीजेपी को भारी बहुमत मिल गया.
2017 में भी बीजेपी को मिली थी रिकॉर्ड जीत
साल 2017 के चुनाव में साबरमती विधानसभा सीट से भाजपा के अरविंदकुमार गांडाभाई पटेल ने जीत को बरकरार रखते हुए भाजपा कांग्रेस के डॉ जीतूभाई पटेल को वोटों के बड़े मार्जिन 68,810 से हराया था. भाजपा के अरविंद को 113,503 मत हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के डॉ जीतूभाई पटेल को 44,693 वोट मिले थे.
2012 में बीजेपी ने मारी थी बाजी
भाजपा के अरविंदकुमार ने 2012 के चुनाव में भी 107,036 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी भरतकुमार को 67,583 वोटों के बड़े अंतराल से चुनाव हरा दिया था. इससे पहले के सभी चुनावों खासकर 2007, 2002, 1998, और 1995 में भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी. वहीं 2001 के उपचुनाव में यहां से कांग्रेस के नरहरी अमीन ने जीत हासिल की थी.
साबरमती सीट पर वोटरों की संख्या 2.79 लाख से ज्यादा
साबरमती विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,79,055 है. इनमें से 1,46,241 पुरुष मतदाता और 1,32,798 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 16 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections