गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुई जांच में जब व्यवस्था की पोल खुली तो अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शशि रंजन प्रसाद को नए उपाधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसपर तत्पर हैं. लापरवाही कोई भी करे, बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में बीते 18 जून की रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और अस्पताल में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया था. डॉ. गुप्ता ने स्पष्टीकरण देने के बजाय पद से इस्तीफा दे दिया.
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हंगामा और तोड़फोड़ के बाद जब सदर एसडीएम प्रदीप कुमार जांच के लिए पहुंचे, तो उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता को बुलाया गया. डॉ. गुप्ता ने आने से इनकार कर दिया और कहा कि डॉक्टर ड्यूटी पर थे. मरीज के परिजन बेवजह आरोप लगा रहे हैं. एसडीएम ने जब अस्पताल और मृतक मरीज के परिजनों की बात सुनी तो सीसीटीवी के फुटेज देखने का निर्देश दिया. सीसीटीवी फुटेज में ड्यूटी से डॉक्टर नदारद पाए गए. तब उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद से इस्तीफा देनेवाले डॉ. एसके गुप्ता का विवादों से पुराना नाता है. अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के बजाय वे विभागीय लापरवाहियों का बचाव करते हैं. विभागीय गड़बड़ियों को अपने अधिकारियों तक नहीं पहुंचाते थे. इस बार उन्होंने वरीय अधिकारियों के स्पष्टीकरण पर जवाब देने के बजाय इस्तीफा दे दिया.
18 जून को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में थावे के पैठानपट्टी गांव के अली इमाम सांस की तकलीफ होने पर इलाज कराने पहुंचे थे. डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे, डेढ़ घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे, तबतक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ किया था. घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने सीसीटीवी की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद सीसीटीवी जांच हुई और हकीकत सामने आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gopalganj news, Hospital
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!