प्लेन में सफर करने के दौरान महिलाओं की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए एयर इंडिया ने अपनी तरह का पहला फैसला लिया है. अब फ्लाइट में भी महिलाओं के लिए सीट्स आरक्षित की जाएंगी.
उड्डयन उद्योग में अपनी तरह के पहले कदम के तहत राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया अगले सप्ताह से घरेलू मार्गों पर चलने वाली अपनी उड़ानों में महिलाओं के लिए छह सीटें आरक्षित करेगी.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि कई बार अकेली यात्रा कर रही महिला को बीच या खिड़की के पास वाला सीट मिल जाता है. इससे उसे शौचालय जाने में परेशानी होती है. इस वजह से एयरलाइन को घरेलू मार्गों पर चलने वाली उड़ानों में महिलाओं के लिए कुछ सीटें आरक्षित करनी पड़ी.
उन्होंने बताया कि इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि 18 जनवरी से एयरबस ए 320 में इकनॉमी क्लास की तीसरी पंक्ति की सभी छह सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया गया है.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हालांकि अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा कर रही महिलाएं इन सीटों के लिए हकदार नहीं होंगी.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 12, 2017, 23:34 IST