कांग्रेस की 'नकल' करने के लिए पी. चिदंबरम ने पीयूष गोयल को कहा शुक्रिया
सीनियर कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि सरकार अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूक गई है. उन्होंने पहले ही इसका दावा भी किया था.
News18Hindi
Updated: February 1, 2019, 4:11 PM IST
News18Hindi
Updated: February 1, 2019, 4:11 PM IST
बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष से प्रतिक्रिया का दौर शुरु हो गया है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट पेश होने के तुरंत बाद ही ट्वीट करके इस पर प्रतिक्रिया दी. पी. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में बजट को 'वोट ऑन अकाउंट' नहीं बल्कि 'अकाउंट ऑफ वोट्स' बताया.
उन्होंने वित्त मंत्री पीयूष गोयल के कांग्रेस के देश के संसाधनों पर सबसे पहले गरीबों के अधिकार के विचार की नकल के लिए शुक्रिया(व्यंग्य के साथ) भी कहा.
सीनियर कांग्रेसी नेता चिदंबरम ने दावा किया कि सरकार अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने से चूक गई है. जिसकी उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं अंतरिम वित्त मंत्री का कांग्रेस की नकल करने के लिए शुक्रिया करता हूं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है."
एक ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा. "मैंने जैसी चेतावनी दी थी. सरकार ने 2018-19 के लिए अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने से चूक गई है. एक और खतरे का निशान CAD भी 2.5 परसेंट पर पहुंच गया है."
यह भी पढ़ें: Budget 2019: पांच लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर टैक्स छूट के फायदे को इस तरह समझिए!
उन्होंने वित्त मंत्री पीयूष गोयल के कांग्रेस के देश के संसाधनों पर सबसे पहले गरीबों के अधिकार के विचार की नकल के लिए शुक्रिया(व्यंग्य के साथ) भी कहा.
सीनियर कांग्रेसी नेता चिदंबरम ने दावा किया कि सरकार अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने से चूक गई है. जिसकी उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी.
Thank you Interim FM for copying the Congress' declaration that the poor have the first right to the resources of the country.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 1, 2019
Loading...
As I had warned, Government misses Fiscal Deficit target for 2018-19.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 1, 2019
एक ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा. "मैंने जैसी चेतावनी दी थी. सरकार ने 2018-19 के लिए अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने से चूक गई है. एक और खतरे का निशान CAD भी 2.5 परसेंट पर पहुंच गया है."
यह भी पढ़ें: Budget 2019: पांच लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर टैक्स छूट के फायदे को इस तरह समझिए!
Loading...
और भी देखें
Updated: February 13, 2019 02:51 PM ISTइस तारीख को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, मोदी बटन दबाकर करेंगे शुरुआत