कोरोना वैक्सीन पर PM-सरकार और BJP के अलग बयान, राहुल गांधी ने पूछा- किसका समर्थन कर रहे मोदी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया कि हर व्यक्ति को काविड-19 का टीका (Coronavirus Vaccine) लगाने की जरूरत नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 2:47 PM IST
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine India) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि 'सरकार कह रही सबको वैक्सीन नहीं लगेगी. पीएम कह रहे हैं सबको लगेगी. बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी. आखिर पीएम किसके साथ खड़े हैं.'
वायनाड सांसद ने लिखा- 'पीएम ने कहा- सभी को टीका लगेगा. बिहार चुनाव में भाजपा- बिहार में सभी को नि: शुल्क वैक्सीन मिलेगी. अब, भारत सरकार कह रही- कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा. आखिर में पीएम किस के साथ हैं?'
कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा
इससे पहले कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विपक्षी दल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि हर भारतीय को इस संक्रमण के विरूद्ध टीका लगाया जाएगा लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि देश में हर इंसान को टीका लगाने की जरूरत नहीं है.कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय को कोविड टीका मिलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री का बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के यह कहने के बाद जुमला में बदल गया कि पूरे देश का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. '
पार्टी ने अगले ट्वीट में सवाल किया, 'क्या भारतीय लोगों को कुछ स्पष्टता मिल सकती है? जब इस जानलेवा वायरस से बचने की बात आएगी तो क्या उन्हें टीके मिलेंगे या उन्हें आत्मनिर्भर होना होगा. '
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने क्या कहा था?
कांग्रेस ने सरकार को ‘यू टर्न’ सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि हर भारतीय को कोविड-19 टीका मिलेगा लेकिन कुछ ही दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा था, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की. महत्वपूर्ण यह है कि हम ऐसे वैज्ञानिक मुद्दों पर बस तथ्यात्मक सूचना के आधार पर चर्चा करें और फिर उसका विश्लेषण करें.'
वायनाड सांसद ने लिखा- 'पीएम ने कहा- सभी को टीका लगेगा. बिहार चुनाव में भाजपा- बिहार में सभी को नि: शुल्क वैक्सीन मिलेगी. अब, भारत सरकार कह रही- कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा. आखिर में पीएम किस के साथ हैं?'
कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा
इससे पहले कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विपक्षी दल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि हर भारतीय को इस संक्रमण के विरूद्ध टीका लगाया जाएगा लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि देश में हर इंसान को टीका लगाने की जरूरत नहीं है.कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय को कोविड टीका मिलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री का बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के यह कहने के बाद जुमला में बदल गया कि पूरे देश का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. '
PM- Everyone will get vaccine.
BJP in Bihar elections- Everyone in Bihar will get free vaccine.Now, GOI- Never said everyone will get vaccine.Exactly what does the PM stand by?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2020
पार्टी ने अगले ट्वीट में सवाल किया, 'क्या भारतीय लोगों को कुछ स्पष्टता मिल सकती है? जब इस जानलेवा वायरस से बचने की बात आएगी तो क्या उन्हें टीके मिलेंगे या उन्हें आत्मनिर्भर होना होगा. '
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने क्या कहा था?
कांग्रेस ने सरकार को ‘यू टर्न’ सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि हर भारतीय को कोविड-19 टीका मिलेगा लेकिन कुछ ही दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा था, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की. महत्वपूर्ण यह है कि हम ऐसे वैज्ञानिक मुद्दों पर बस तथ्यात्मक सूचना के आधार पर चर्चा करें और फिर उसका विश्लेषण करें.'