शादी का पंजीकरण कराना हो, जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र लेना हो या फिर विकलांग पेंशन और वृद्धावस्था का पेंशन लेनी हो, अब सारी सुविधाएं घर बैठे ली जा सकेंगी. ये सारी चीजें अगले महीने से शुरू हो रही दिल्ली सरकार की 'डोर स्टेप डिलीवरी' यानी 'घर बैठे सेवा योजना' से संभव हो पाएगा.
दिल्ली सरकार अगस्त से घर बैठे सेवा योजना की शुरुआत करने की तैयारी में है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार डोर स्टेप डिलीवरी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
40 सरकारी सेवाओं को किया गया चिन्हित
दिल्ली सरकार ने पहले चरण में 40 सरकारी सेवाओं को जोड़ा था अब इसके बाद 30 नई सेवाएं भी इसमें जोड़ दी गई है. इस योजना के तहत अगस्त महीने के अंत तक 100 सेवाओं को लाया जाएगा. योजना से करीब 25 लाख लोगों को लाभ होगा घर बैठे सरकारी सेवाएं जनता तक पहुंचाई जाएंगी.
ये भी पढेंः दिल्ली सरकार ने पेड़ों की कटाई वाले तीनों प्रोजेक्ट्स की मंजूरी वापस ली
कॉल सेंटर का कर्मचारी घर-घर जाएगा
घर बैठे सेवा योजना के ज़रिए होम डिलीवरी के लिए निजी कंपनी कॉल सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें उपभोक्ता को उसके बारे में जानकारी देना होगी और घर पर मिलने का समय बताना होगा. इसके बाद कर्मचारी उपभोक्ता के घर जाकर ज़रूरी प्रमाण पत्र व कागज़ात स्कैन करके सेवा उपलब्ध कराएगा.
योजना में 8 विभागों की सेवाएं होंगीं शामिल
इस योजना के तहत अभी 70 सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. अगस्त के अंत तक 100 सेवाएं दायरे में आएंगी. फिलहाल अभी 8 विभागों की सेवाएं मिलेंगी. राजस्व विभाग की 40 सेवाएं, परिवहन विभाग की 11 सेवाएं, समाज कल्याण विभाग की तीन सेवाएं, खाद्य पूर्ति विभाग की दो सेवाएं, जल बोर्ड की चार सेवाएं, श्रम विभाग की दो सेवाएं, कानून विभाग की एक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः VIDEO- दिल्ली पहले मुगलों की गुलाम थी, आज LG की है: CM केजरीवाल
चिन्हित सुविधाएं इस प्रकार होंगी
शादी विवाह का पंजीकरण प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन, गरीब महिलाओं की बेटी की शादी का प्रमाण पत्र, कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूवल, पानी सीवर कनेक्शन, गरीब परिवारों का बीमा, वृद्धावस्था विकलांग पेंशन, परिवार कल्याण योजना, आरसी मालिकाना हक में बदलाव, जाति संबंधी प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीनी रिकॉर्ड आदि. इसके अलावा कुछ और भी सेवाएं सरकार देने की तैयारी कर रही है.
डीटीसी बस का पास भी अब ऑनलाइन बन सकेगा
जल्द ही डीटीसी का पास घर बैठे बनाया जा सकेगा. डीटीसी ने घर बैठे 'बस पास' सेवा योजना इस महीने के अंत तक शुरू करने की तैयारी कर ली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद पते पर 'बस पास' भेजा जाएगा. आपको बता दें कि रोजाना 32 लाख से ज्यादा यात्री बस से अपना सफर तय करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi
FIRST PUBLISHED : July 04, 2018, 10:18 IST