असानी तूफान रविवार शाम करीब 5:30 बजे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर आंध्र प्रदेश और ओडिशा की तरफ बढ़ते हुए गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब ये उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी में मध्य-पश्चिमी और दक्षिण में केंद्रित है. पिछले 6 घंटे से इसकी रफ्तार 25 किमी प्रति घंटे बनी हुई है.
IMD के मुताबिक, असानी तूफान पोर्ट ब्लेयर से 730 किमी दूर है. कार निकोबार से 870 किमी, विशाखापटनम से 550 और पुरी से 680 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके 10 मई की रात तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आंध्र प्रदेश और ओडिशा की तरफ बढ़ने के आसार हैं.
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, कैट-I लेवल का भीषण चक्रवाती तूफान बन चुका असानी 110 किमी प्रति घंटे से अधिक की हवा की गति से भरा हुआ है और 140 किमी प्रति घंटे को छू रहा है. अगले 24 घंटों में इसकी ताकत बढ़ने की संभावना है. मंगलवार सुबह ये अपने चरम पर पहुंच सकता है. हालांकि इसके बहुत भीषण चक्रवात बनने के संकेत नहीं हैं.
स्काइमेट ने बताया कि चक्रवात के खतरनाक रूप से आंध्र प्रदेश तट के करीब आने की आशंका है, हालांकि ये सीधे हिट करने से चूक सकता है. 9 से 11 मई के बीच तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में तूफानी हवाएं चलने, काफी व्यापक बारिश होने और गरज के साथ बारिश की संभावना है.
असानी को लेकर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बुधवार को भीषण चक्रवाती तूफान से कमजोर पड़ते हुए गुरुवार तक ये गहरे दबाव में बदल जाएगा. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने भी कहा कि ये चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा. ओडिशा और आंध्र में अंदर पहुंचने के आसार कम है.
आंध्र और ओडिशा के तट के समानांतर गुजरते हुए ये तूफान बंगाल की खाड़ी और उत्तर-मध्य हिस्से की तरफ बढ़ सकता है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के करीब आने से पहले कमजोर पड़ सकता है. उत्तर से आने वाली ठंडी धाराएं, जमीन की शुष्क हवाएं और अपेक्षाकृत कम गर्म समुद्री सतह इसका असर कम कर देंगी.
असानी के मद्देनजर ओडिशा को हाईअलर्ट कर दिया गया है. यहां मंगलवार और बुधवार को 64 से 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. मंगलवार को गजपति, गंजम, पुरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 10 मई को 80 से 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के तूफानी हवाएं चल सकती हैं. 11 मई तक ऐसी ही स्थिति रहेगी.
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने कहा कि हमें राज्य में कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है, क्योंकि असानी तूफान के पुरी तट से करीब 100 किमी दूर से गुजर जाने की संभावना है. फिर भी राहत और बचाव की पूरी तैयारी है. NDRF, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल, दमकल आदि अलर्ट पर हैं. जरूरत पड़ने पर 18 जिलों से 7.5 लाख लोगों को निकालने की भी तैयारी है.
असानी तूफान के असर को देखते हुए ओडिशा, आंध्र और पश्चिम बंगाल में मछुआरों और पर्यटकों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है. रविवार को बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो टूरिस्टों को समुद्र में डूबने से मौत हो गई. ये लोग तट से दूर चले गए थे और उफनती लहरों में बह गए.
असानी की आशंका को देखते हुए बंगाल में भी आपदा राहत टीमों, पुलिस और अन्य लोगों को अलर्ट पर रखा गया है. पूर्व मेदिनीपुर, साउथ और नॉर्थ 24 परगना जिलों में साइक्लोन शेल्टर बना दिए गए हैं. खाने और जरूरी दवाओं का भी इंतजाम किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 09:56 IST