प्रतीकात्मक तस्वीर
दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में यहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. कई महिलाओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘ओपन स्ट्रीट फेस्टिवल’ के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को साझा किया. यह कार्यक्रम कृष्णाराजा मुख्य मार्ग पर आयोजित हुआ था.
ये घटनाएं सोमवार को उस समय हुई जब इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक जमा हुए थे.
यह भी पढ़ें: गुजराती वैज्ञानिक का आरोप- नाम और चेहरा नहीं लगा 'हिंदुओं' जैसा तो गरबा से निकाल दिया बाहर
एक महिला ने ट्वीट किया, 'यह बेहद खराब और परेशान करने वाला था. कुछ लड़के शराब पीकर आए थे और वह हमारे नजदीक आने लगे और हम पर गिरने लगे. एक लड़की ने लड़कों के इस समूह को बाहर निकालने के लिए आवाज भी उठाई लेकिन हमारे मैसूर के लड़कों ने ऐसा नहीं किया. यहां तक कि उन्होंने उस लड़की का समर्थन भी नहीं किया. यह बेहद शर्मनाक है. हैश टैग मी टू.'
यह भी पढ़ें: दशहरे में रावण और पटाखे जलाने पर गाइड लाइन बनाए सरकार: दिल्ली हाईकोर्ट
एक महिला ने दावा किया कि विदेशी पर्यटक भी इस छेड़खानी का शिकार हुईं. मैसूर के पुलिस आयुक्त ए सुब्रमण्येश्वर राव ने बताया कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengaluru, Dussehra 2018, Karnataka, Molestation, Mysore, Sexual Abuse