भारत के हमले के डर से अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने छोड़ा था.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में 26 फरवरी 2019 को भारत (India) की ओर से की गई एयरस्ट्राइक (Air strike) पर पाकिस्तान आर्मी और वहां की सरकार भले ही हमेशा से सवाल उठाती रही हो, लेकिन अब पाकिस्तान की संसद में इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दी है. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, 'भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.'
पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने संसद में दावा किया, 'मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था. हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है.'
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए. उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें :- भारत ने पाकिस्तान से की हेडली पर केस की मांग, सामने आ सकता है ISI और आतंकियों का कनेक्शन
राहुल जी,
आप Surgical Strike औरAir Strike पर सवाल उठा रहे थे ना?
ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में
सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के National Assembly में की Pak के Cheif of Army Staff के पैर काँप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे!
समझें? pic.twitter.com/QdzxKetUzW
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 28, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Balakot, Pakistan, Pakistan army