कांगड़ा के शाहपुर से मंत्री सरवीण चौधरी की हार.
Shahpur Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शाहपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव 2022 (Shahpur Vidhansabha Election) में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां से मौजूदा कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी हार गई हैं.कांग्रेस के केवल सिंह ने उन्हें करारी शिकस्त दी है. वह 12 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं. सरवीण चौधरी यहां से बीते चार चुनाव में जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी.
जानकाकरी के अनुसार, कांग्रेस के केवल सिंह को जहां 35862 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की सरवीण चौधरी को 23931 वोट हासिल हुए. इसकै अलावा, आम आदमी पार्टी के अभिषेक सिंह को 1559 वोटों से संतोष करना पड़ा. भाजपा को शाहपुर से इसलिए भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि बीते 15 साल से इस सीट पर उसका कब्जा था.
बताते चलें कि शाहपुर विधानसभा सीट (Shahpur Assembly Seat) भाजपा का गढ माना जाता है. इस सीट पर तीन दशक से भाजपा की सरवीण चौधरी का वर्चस्व बरकरार है. भाजपा की सरवीण चौधरी 2007 से लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं. सरवीण चौधरी ने 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी मेजर (रिटा.) विजय सिंह मनकोटिया को 6,147 मतों के मार्जिन से हराया था.
इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां निर्दलीय, बसपा, जनता दल, जेएनपी को भी बोलबाला रहा है. 1990 में जनता दल के विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस के अजित पाल को हराया था. वहीं इससे पहले 1982 का चुनाव विजय सिंह ने निर्दलीय लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 1985,1993 और 2003 के चुनाव भी मेजर (रिटा.) विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था. इसके अलावा 1977 में जेएनपी के राम रतन ने कांग्रेस के कल्टर चंद राणा को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया था.
शाहपुर विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की शाहपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 88606 है. इसमें पुरूष मतदाता 44834 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 43772 है. इसके अलावा 1372 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 89978 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Elections
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट