नेपाल से 6 दिनों की यात्रा के बाद पवित्र शालिग्राम शिलायें अयोध्या पहुंचीं.
अयोध्या: अयोध्या में रामलला की मूर्ति के निर्माण के लिए नेपाल से 6 दिनों की यात्रा के बाद शालिग्राम शिलाएं रामनगरी पहुंच चुकी हैं. अयोध्या पहुंचते ही शालिग्राम शिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया गया. दावा किया जा रहा है कि यह शालिग्राम शिला करीब 6 लाख साल पुरानी है और इसी से अयोध्या में भगवान राम और मां सीता की मूर्ति बनेगी. हालांकि, नेपाल से आईं शालिग्राम पत्थर से ही रामलला की मूर्ति बनेगी, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इसके लिए अभी कई तरह के परीक्षण बाकी हैं. अगर सभी तरह के टेस्ट में यह शालिग्राम शिला पास हो जाती है, तब नेपाल से आई इस शालिग्राम शिला से ही रामलला की मूर्ति का निर्माण होगा. मगर टेस्ट में फेल होने की स्थिति के लिए भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास वैकल्पिक प्लान तैयार है.
नेपाल की कंडकी नदी से यह शालिग्राम शिलाएं लाई गई हैं. अयोध्या में रामलला की मूर्ति का निर्माण कैसे और कितना बड़ा होगा आदि विषय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को एक बैठक हुई थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इसी पत्थर से रामलला की मूर्ति का निर्माण होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस पर आखिरी फैसला मूर्तिकला के विशेषज्ञ और मूर्ति निर्माण करने वाले कारीगर द्वारा ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मूर्ति का निर्माण करने वालों को सबसे पहले शालिग्राम पत्थर दिखाया जाएगा.
Ayodhya News: नेपाल से अयोध्या पहुंची ‘शालिग्राम शिला’, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें खासियत
चंपत राय ने कहा कि भारत में जहां-जहां इस प्रकार के पत्थर उपलब्ध हैं, वे पत्थर भी मंगाए जा रहे हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस पत्थर को एक बार ले आए, उससे ही मूर्ति बनेगी. जब पत्थर पर छेनी लगेगी, तभी मूर्तिकार बता पाएगा कि इस पत्थर से मूर्ति बनेगी या नहीं. इसलिए शालिग्राम शिला को लेकर भी अभी कुछ कन्फर्म नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से भी पत्थर मंगवाए जा रहे हैं.
नेपाल से लाए जाने शालिग्राम पत्थर पर मूर्तिकला के विशेषज्ञ चेक करेंगे और जब उनको लगेगा कि मूर्ति बन सकती है, उसके बाद 4 लोग कहेंगे कि कलर अच्छा है, तब आखिरी फैसला होगा. कोषाध्यक्ष ने कहा कि नेपाल से अयोध्या लाए जा रहे शालिग्राम पत्थर को विकल्प के तौर पर रखा गया है. मूर्ति बनाने वाले कलाकारों को बुलाकर सारे पत्थरों को जांच कराया जाएगा. उसके बाद बनाए जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir