शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Shimla Rural Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. (news 18 hindi)
Shimla Rural Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Shimla Rural Vidhansabha Election) की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. इस विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जीत मिली है. उन्हें कुल 34,334 वोट मिले. शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट (Shimla Rural Assembly Seat) बेहद ही खास और अहम मानी जाती है. इस सीट से पिछले दो चुनावों में कांग्रेस (Congress) ही जीत दर्ज करती आ रही है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने 2017 के चुनाव में भी यहां से जीत दर्ज की थी.
हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने 2017 के चुनावों में भाजपा के निकट प्रतिद्वंदी डॉ. प्रमोद शर्मा से 4,880 वोट ज्यादा प्राप्त किए थे. विक्रमादित्य को 28,275 वोट यानी 53.27% मत हासिल हुए थे जबकि भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा को दूसरे स्थान पर रहते हुए 23,395 मत हासिल हुए थे.
पूर्व सीएम का बेटा लड़ रहा है चुनाव
साल 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने 28,892 वोट यानी 59% मत हासिल किए थे और भाजपा के ईश्वर रोहाल को मात्र 8,892 मत ही प्राप्त हुए थे. वीरभद्र सिंह ने भाजपा के ईश्वर को बड़े वोटों के अंतराल 20,000 से मात दी थी. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व बना हुआ है.
विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 77773 है. इसमें पुरूष मतदाता 39525 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 38248 है. इसके अलावा 521 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट शिमला जिला और शिमला (SC) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप सांसद हैं.शिमला लोकसभा सीट के अधीनस्थ कुल 17 विधानसभा आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh, Shimla
Photos: भारत के जूली, रोमियो, हनी, रैंबो बचा रहे हैं लोगों की जान, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय मिशन
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे