बेंगलुरु. कर्नाटक से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निर्मला सीतारमण, केसी राममूर्ति और कांग्रेस के जयराम रमेश का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है. वहीं चौथी सीट से कांग्रेस के दिवंगत नेता ऑस्कर फर्नांडीस सदस्य थे. राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 45 वोट चाहिए. कर्नाटक विधानसभा में पार्टियों की मौजूदा स्थिति के आधार पर भाजपा 2 सीटें जीत सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 1 सीट हासिल हो सकती है. वहीं ऐसी खबरे हैं कि जनता दल (एस) या जेडीएस एक सीट पर कब्जा जमा सकती है. आंकड़ों के खेल ने चौथी सीट की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस एक बार फिर जयराम रमेश को राज्यसभा के चुनावी मैदान में उतार सकती है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि भाजपा या कांग्रेस चौथी सीट जीतना चाहती हैं तो उन्हें जनता दल (एस) के समर्थन की जरूरत होगी. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगामी राज्यसभा चुनाव या 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीएस के साथ किसी भी राजनीतिक संबंध से इनकार किया है. सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जाएंगे. हालांकि सिद्धारमैया ने पहले कहा था कि साल 2023 का विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा, लेकिन वह राज्य की राजनीति में बने रहेंगे.
दलित CM की मांग पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री
कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ लोग दलित सीएम की मांग उठा रहे हैं. अगर 2023 के चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करती है तो क्या वह इस मांग पर विचार कर सकती है? इस सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार को मजबूर नहीं किया जा सकता है. अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह अपने नव निर्वाचित विधायकों की साझा राय से अपना नेता चुनेगी और अंतिम फैसला आलाकमान का होगा.
‘किसी को जबरदस्ती CM नहीं बनाया जा सकता’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दलितों को भी मुख्यमंत्री बनना चाहिए, दूसरे लोगों को भी बनना चाहिए, लोकतांत्रिक व्यवस्था में दलित, मुस्लिम, ईसाई सहित हर कोई मुख्यमंत्री बनने में सक्षम है, मगर सीएम उम्मीदवार जबरदस्ती नहीं बनाया जा सकता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karnataka, Rajya Sabha Elections
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा