सिख समुदाय के लोगों ने ब्रिटिश सरकार से भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. (Screengrab)
नई दिल्ली. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में लगे तिरंगे के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों के अपमानजनक कृत्य के खिलाफ सोमवार को सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय दूतावास की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
एक दिन पहले लंदन में हुए खालिस्तान समर्थकों के विरोध के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए सिख समुदाय के सैकड़ों लोग नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर एकत्र हुए. ये लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहे थे.
भाजपा नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने भी भारतीय ध्वज को नीचे उतारने की कोशिश के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा, ‘सिख समुदाय के लोगों ने विदेशों में जाकर अपने अच्छे कामों से देश को गौरवान्वित किया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भारत-विरोधी एजेंसियों के इशारों पर काम करते हुये ऐसी हरकतें करते हैं जिससे भारत में बैठे सिखों को दुख भी होता है और अफ़सोस भी! भारत हमारा स्वाभिमान है और हमारा तिरंगा हमारी शान है.’
Sikhs of India have given a loud and clear message to the world through their protest at British High Commission…
India is our homeland and Sikhs stand with the nation and Tiranga 🇮🇳@ANI @ZeeNews @PTI_News @republic pic.twitter.com/kt80QluRzV
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 20, 2023
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अंतरराष्ट्रीय सिख समुदाय से ऐसी “भारत विरोधी” घटनाओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की. खालिस्तानी समर्थकों को संदेश भेजते हुए सिरसा ने कहा कि सिख भारत से प्यार करते हैं. उन्होंने ब्रिटिश सरकार से भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने कहा कि ब्रिटेन में जो हुआ वह गलत था. उन्होंने कहा, ‘भारत के झंडे की जगह खालिस्तानी झंडा फहराया गया, जो गलत है क्योंकि हम भारत के सिख हैं और हम भारत से प्यार करते हैं.’ वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम खालिस्तान के खिलाफ हैं. मैं सिख समुदाय के सभी सदस्यों से अपील करना चाहता हूं कि भारतीय तिरंगे को खालिस्तानी झंडे से बदलने से पहले एक बार सोचें कि आप कैसे भारतीय हैं.’
आपको बता दें कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार शाम अलगाववादी खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए नीचे खींच लिया था. ब्रिटेन में भारतीय मिशन में तोड़फोड़ के बाद, विदेश मंत्रालय (MEA) ने अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाइयों पर भारत के “कड़े विरोध” को व्यक्त करने के लिए रविवार देर शाम नई दिल्ली में सबसे वरिष्ठ यूके राजनयिक को बुलाया था.
.
Tags: Amritpal Singh, Khalistan, United kingdom
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी