कोलकाता. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दुनिया से भारत के लिए मदद पहुंच रही है. इसी कड़ी में सिंगापुर वायुसेना के दो सी-130 एयरक्राफ्ट 256 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ बुधवार को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ वायुसेना स्टेशन पर उतरे. बिना संपर्क के ही ऑक्सीजन सिलेंडरों को विमान से उतारने काम किया जा रहा है.
सिंगापुर विदेश मंत्रालय में उपमंत्री डॉ. मलिकी ओसमान ने बुधवार की सुबह पाया लेबर वायु सेना अड्डे पर भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन को ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे दो विमान सौंपे थे. मलिकी ने कहा, 'पिछले साल हमने महामारी की विभीषिका को देखा. इसकी कोई सीमा नहीं है.'
चैनल न्यूज एशिया ने मलिकी के हवाले से कहा, 'इसका किसी देश या नस्ल से वास्ता नहीं है। यही वजह है कि हमें एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी होगी.' मलिकी ने कहा कि सिंगापुर और भारत के प्रगाढ़ संबंध रहे हैं. उन्होंने महामारी के दौरान पूरे समय सिंगापुर को जरूरी सामान की आपूर्ति करते रहने और भारत के योगदान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया.
इस बीच, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक 3,293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है.
आंकड़ों के मुताबिक 1,48,17,371 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि 29,78,709 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर 82.33 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक मृतक संख्या 2,01,187 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Oxygen cylinder, Singapore