रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्राट साइकिल की जमीन को लेकर राहुल-प्रियंका पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में रिहाना (Rihanna) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट्स का कई केंद्रीय मंत्रियों ने जवाब दिया है. मंत्रियों ने इसे इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा करार दिया है. मंत्रियों ने #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda के हैशटैग के साथ ट्वीट किए. दरअसल एक के बाद एक ये ट्वीट विदेश मंत्रालय के उस बयान के बाद आए जिसमें कहा गया था कि किसान आंदोलन पर ट्वीट करने वाली अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को मुद्दे की सही जानकारी नहीं है.
क्या बोलीं निर्मला सीतारमण और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
विदेश मंत्रालय के बयान का लिंक साझाकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा. ‘इस तरह के मुद्दे पर कमेंट करने की जल्दबाजी करने से पहले हमारा निवेदन है कि तथ्य की सही पड़ताल और मुद्दे की बेहतर समझ होनी चाहिए.’ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ‘प्रोपेगेंडा और फेक नैरेटिव के जरिए भारत की छवि धूमिल करने के हर प्रयास के खिलाफ हम साथ खड़े हैं.’
ये बोले वीके सिंह और किरेन रिजिजू
सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘समय बदल रहा है. डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के प्रभावशाली लोगों के पास अपने फॉलोअर्स से बात करने की बड़ी शक्ति है. उन्हें अपनी शक्ति और जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘करीब 1000 साल तक भारत हारा, कब्जा हुआ, लूट हुई और विदेशी आक्रांताओं का शासन रहा. ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हम कमजोर थे. दरअसल हमारे बीच हमेशा जयचंद थे. हमें पूछना होगा कि इस इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा के पीछे कौन है.’
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘तो विदेशी धरती पर रहने वाले लोगों ने एक लेख पढ़ा और भारत में बने कानून पर ट्वीट कर दिया. अच्छा होता कि उन्होंने कानून के बारे में बेहतर जानकारी हासिल की होती. लेकिन लिबरल खेमे से ये उम्मीद करना कुछ ज्यादा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: FM Nirmala Sitharaman, Jp nadda, Smriti Irani, Vk singh
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ