सूरत. गुजरात के सूरत में बीते 6 मई को अपनी नवजात बेटी कृशा के साथ तापी नदी में छलांग लगाकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में अब मृतका दीपाली दैवे के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके सांवले रंग और दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया था. इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. उस समय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था और आगे की जांच शुरू की थी.
इसके बाद मंगलवार को दीपाली के पिता सुरेश हिंगे ने दामाद सागर, ससुर विमल और भाभी पायल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हिंगे ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके रंग के साथ-साथ आरोपी ने उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया था. डिंडोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी की धारा 306) का मामला दर्ज किया है.
रंग को लेकर की टिप्पणी
शिकायत के मुताबिक दीपाली ने 22 अप्रैल 2019 को डिंडोली के प्रयोशा पार्क पार्ट-2 निवासी सागर से शादी की थी. शादी के बाद करीब तीन महीने तक दिपाली के ससुराल वालों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन इसके बाद वे उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे और दहेज की भी मांग करने लगे.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश: पत्नी चली गई मायके, नाराज शख्स ने सास की चाकू मारकर हत्या की
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |