होम /न्यूज /राष्ट्र /अमृतपाल सिंह के साथ साये की तरह चल रहे 'स्लीपर सेल', महिला मित्रों के यहां ले रहा पनाह, जानें क्यों नाकाम है पुलिस?

अमृतपाल सिंह के साथ साये की तरह चल रहे 'स्लीपर सेल', महिला मित्रों के यहां ले रहा पनाह, जानें क्यों नाकाम है पुलिस?

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार दिल्ली से नेपाल तक की खाक छान रही हैं. (File Photo)

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार दिल्ली से नेपाल तक की खाक छान रही हैं. (File Photo)

Amritpal singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार दिल्ली से नेपाल तक की खाक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पप्पलप्रीत की महिला ब्रिगेड अपने घरों में छिपा रही भगोड़े अमृतपाल को
दिल्ली और हरियाणा के कई शहरों में मदद कर रहे स्लीपर सेल, पुलिस को दे रहा चकमा

नई दिल्ली. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार दिल्ली से नेपाल तक की खाक छान रही हैं. उसका अभी तक कोई भी सटीक सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं सूत्रों की मानें तो अमृतपाल और कही नहीं बल्कि पंजाब में ही सरेंडर करने का प्लान बना रहा है. माना जा रहा है कि अमृतपाल को ‘स्लीपर सेल’ से मदद मिल रही है. महिला मित्रों के यहां भी उसे छिपने का ठिकाना मिल रहा है. हाल ही में उसने एक वीडियो भी जारी किया है. इसके बाद भी पुलिस और एनआईए अभी तक उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.

खालिस्तानी समर्थक और पंजाब में अशांति का कारण बनने वाला अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार है. उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने होने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. बड़ा सवाल है कि अमृतपाल की तलाश केवल पंजाब पुलिस ही नहीं बल्कि तेज तर्रार और हाई टेक कहलाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी कर रही है. बावजूद उसके अमृतपाल ने देश की राजधानी में ही छुपकर दिल्ली पुलिस को भी चुनौती दे डाली. उसके दिल्ली में देखे जाने के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज के बाद एक बार फिर उसके पंजाब में होने का दावा किया जा रहा है.

‘स्लीपर सेल’ के नेटवर्क को नहीं भेद पा रही पुलिस
अब सवाल यही है कि आखिर कौन हैं वो ‘स्लीपर सेल’ जो अमृतपाल के मददगार बने हुए हैं. कैसे वह हाई अलर्ट के बाद भी शहर दर शहर सारी एजेंसियों को चकमा देता घूम रहा है. सूत्रों की मानें तो इस काम को बखूबी अंजाम देने के पीछे अमृतपाल और उसके साथ साये की तरह घूम रहे पप्पलप्रीत की महिला ब्रिगेड है. अब तक जितने भी सुराग अमृतपाल को लेकर पुलिस के हाथ लगे हैं उसमें यही समझ आ रहा है कि उसके हर बदलते ठिकाने में उसकी सहयोगी यही महिला ब्रिगेड बनी. चाहे दिल्ली हो या हरियाणा के कई शहर हर जगह उसे शरण किसी और ने नहीं बल्कि उसकी किसी न किसी महिला मित्र ने दी है.

अमृतपाल और पप्पलप्रीत को छिपा रही हैं महिला मित्र
इस मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन तब भी अमृतपाल उनके हाथ नहीं लगा. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल और पप्पलप्रीत की कई महिला मित्र हैं जो कई शहरों में फैली हैं. बस अमृतपाल खुद को छुपाने के लिए इन्हीं मित्रों की मदद ले रहा है. दिल्ली के रमेश पार्क में भी अमृतपाल और पप्पलप्रीत एक लड़की के यहां रुके थे जो डीयू की छात्रा है. जब तक पुलिस को उनकी भनक लगती दोनों यहां से भी भाग निकले. पुलिस ने उनकी इस मित्र से लंबी पूछताछ भी की, लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा.

कई जगह नाकेबंदी, फिर भी हाथ खाली
फिलहाल भगोड़े अमृतपाल तक पहुंचने में अब तक पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. कभी पुलिस नेपाल की पुलिस को अलर्ट करती है तो कभी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी को, लेकिन अब पुलिस अमृतपाल की तलाश में फिलहाल होशियारपुर की नाकेबंदी करके बैठी है. लेकिन जानकारी आ रही है कि वो वहां से भी चकमा देकर निकल सकता है और एक बार फिर अपने ‘स्लीपर सेल’ की मदद से कहीं किसी और नए ठिकाने की तलाश में है.

Tags: Amritpal Singh, Delhi news, Punjab news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें