विशाखापत्तनम. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) ने स्मार्ट शहर योजना (Smart city plan) के तहत चुने गये 100 शहरों में से कुछ के क्रियान्वयन में पिछड़ने के मद्देनजर सबसे बेहतर 20 शहरों (20 best cities) का सबसे खराब 20 शहरों (20 worst cities) के साथ जोड़ा बनाने का निर्णय लिया है.
इस कदम का लक्ष्य
विभिन्न परियोजनाओं (Various projects) के लिये पर्याप्त पैसा होने के बाद भी खराब प्रदर्शन वाले
शहरों की रैंकिंग (Ranking) बेहतर बनाना है.
ऐसे काम करेगा स्मार्ट सिटी का 20-20 फॉर्मूला
स्मार्ट शहर मिशन के निदेशक कुणाल कुमार (Director Kunal Kumar) ने पीटीआई भाषा से कहा कि कुछ शहर पिछड़ रहे हैं, जिन्हें अच्छे प्रदर्शन वाले शहरों के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shanker Mishra) द्वारा पेश 20-20 पद्धति के तहत बेहतर प्रदर्शन वाले 20 शहरों को ऐसे 20 शहरों के साथ जोड़ा जाएगा जिन्हें परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर बनाने की जरूरत है.’’
इस पद्धति के तहत जोड़ों की घोषणा अगले 15 दिन में करेगा मंत्रालय
स्मार्ट शहर मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने कहा कि मंत्रालय (Ministry) इस पद्धति के तहत जोड़ों की घोषणा अगले 15 दिन में करेगा.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन वाले एक पहाड़ी शहर को परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा सड़क की बुनियादी संरचना (road infrastructure), पानी, बिजली व अन्य समस्याओं से निपटने के लिये खराब प्रदर्शन वाले किसी पहाड़ी शहर से जोड़ा जाएगा.
हर सप्ताह शहरों की रैंकिंग तैयार करता है आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय
स्मार्ट शहर मिशन (Smart City Mission) के निदेशक कुणाल कुमार ने कहा कि मंत्रालय योजना के तहत चुने गये 100 शहरों के प्रदर्शन के आधार पर हर सप्ताह रैंकिंग तैयार करता है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सूरत, अहमदाबाद, नागपुर, रांची, भोपाल, कानपुर (Kanpur), इंदौर, विशाखापत्तनम, आगरा, वाराणसी, पुणे और उदयपुर बेहतर प्रदर्शन वाले 20 शहरों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत! बजट में इसीलिए इनकम टैक्स दरें घटा सकती है सरकारundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Housing project groups, Kanpur news, Phed projects, Smart City Project, Union Urban Development Ministry, Water
FIRST PUBLISHED : January 25, 2020, 17:50 IST