होम /न्यूज /राष्ट्र /Smriti Irani on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर बरसीं स्‍मृति ईरानी, कहा- PM मोदी की इमेज खराब करने का ले रखा है 'प्रण'

Smriti Irani on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर बरसीं स्‍मृति ईरानी, कहा- PM मोदी की इमेज खराब करने का ले रखा है 'प्रण'

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वो पीएम मोदी की इमेज को छिन्न भिन्न करने का प्रण ल‍िए हुए हैं.  (Photo-News18)

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वो पीएम मोदी की इमेज को छिन्न भिन्न करने का प्रण ल‍िए हुए हैं. (Photo-News18)

Smriti Irani attack on Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की छव‍ि को खराब करने के बयानों पर केंद्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीएम मोदी की इमेज को छिन्न भिन्न करने का प्रण ले चुके हैं राहुल गांधी.
राहुल गांधी मान चुके हैं मोदी की ताकत उनकी इमेज है.
स्‍मृत‍ि ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाए कई गंभीर आरोप.

नई द‍िल्‍ली. राहुल गांधी के वायनाड की सदस्‍यता समाप्‍त (Wayanad membership disqualified) होने के बाद उनका सरकारी आवास खाली कराने के नोटि‍स के बाद व‍िपक्ष एक बार फ‍िर हमलावर हो गया है. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्र‍ियों के न‍िशाने पर भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फ‍िर आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की छव‍ि को खराब करने के बयानों पर केंद्रीय मंत्री भी राहुल गांधी पर देश में कुछ भी झूठ बोलने के आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वो पीएम मोदी की इमेज को छिन्न भिन्न करने का प्रण ल‍िए हुए हैं. वह कह चुके हैं क‍ि मोदी की ताकत इनकी इमेज है.

केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी ने कहा क‍ि राहुल गांधी ने प्रण किया क‍ि मैं मोदी (PM Narendra Modi) की इमेज छिन्न भिन्न कर दूंगा. मोदी जी ने गांधी परिवार का कहना है क‍ि आप चाहे मेरे लिए कुछ भी करें लेकिन देश के प्रति कुछ ना बोले. लेकिन गांधी पर‍िवार ने मोदी जी का अपमान करते-करते OBC समाज का अपमान कर दिया.

पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी से पहले इन संसद सदस्‍यों की जा चुकी है सदस्‍यता, कई MLA भी गंवा चुके व‍िधायकी, लंबी है फेहर‍िस्‍त

राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान किया है. राष्ट्रपति के चुनाव में भी अपने नेता के जरिए निर्वाचित राष्ट्रपति का अपमान किया है. मोदी जी की इमेज पर प्रहार करने के लिए विदेश में झूठ बोला है. देश और संसद में बराबर झूठ बोलते आए हैं. स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए यह भी आरोप लगाया क‍ि ये वही आदमी है जो सुप्रीम कोर्ट में नाक रगड़कर माफी मांगते हैं और बोलते हैं क‍ि मैं डरा नहीं हूं.

स्मृति ईरानी ने कहा क‍ि गत 4 मई 2019 को राहुल गांधी ने एक मैगजीन को कहा कि मोदी की ताकत मोदी की इमेज है. उन्होंने इस दिन प्रण लिया कि वे मोदी पर तब तक प्रहार करेंगे जब तक उनकी इमेज खराब न हो जाए. गांधी परिवार इसकी कोशिश लगातार करता रहा. पीएम नरेंद्र मोदी का अपमान करते-करते राहुल गांधी ओबीसी समुदाय का अपमान कर रहे हैं.

आदिवासी समुदाय की एक महिला को राष्ट्रपति चुना गया तो उनकी पार्टी के एक नेता ने उनका अपमान किया. पीएम मोदी की इमेज पर प्रहार करने के लिए पहले विदेश में फिर देश की संसद में झूठ बोला. राहुल गांधी ने संसद में अपने बयान को सत्यापित नहीं किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा क‍ि राहुल गांधी का टारगेट मोदी हैं और मोदी जी का टारगेट देश का विकास है. श्रीनिवास पर बोलते हुए मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा क‍ि शब्द राहुल के हैं और संस्कार सोनिया गांधी के हैं. प्रमोशन पाने के लिए ये करते हैं. उन्‍होंने राहुल पर न‍िशाना साधते हुए यह भी कहा क‍ि घर-घर उनका नहीं जनता का है. जैसे उन्होंने अमेठी में जमीन कब्जा ली है. वैसे ही वह राजधानी में चाहते हैं कि टैक्स पेयर का घर कब्जा कर लें.

Tags: Narendra modi, PM Modi, Rahul gandhi, Smriti Irani

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें