दिल्ली के ओडिशा भवन में प्रताप चंद्र सारंगी (PHOTO-News18hindi)
अपनी जीवनशैली, रहन-सहन और सादगी के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय व पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. सारंगी का कहना है कि जिन लोगों ने मुझे वोट दिया और जिन लोगों ने मेरा विरोध किया अब मैं सबका एमपी, सबका मंत्री बन गया हूं. इसलिए सबका साथ, सबका विकास के मोदी मंत्र पर काम करूंगा. इस तरह सबका विश्वास भी जीत लूंगा.
बालासोर में लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान साइकिल से प्रचार करने वाले सारंगी ने दिल्ली के ओडिशा भवन में न्यूज18 से बातचीत में कहा, "मैं तो अपने को गरीब नहीं मानता. इतने देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने मुझे एमपी और मंत्री बना दिया, फिर मैं गरीब कैसे हो सकता हूं? सोशल मीडिया में मेरे बारे में जो चर्चा चल रही है उसमें मेरा योगदान बिल्कुल जीरो है, क्योंकि मैं सोशल मीडिया ऑपरेशन नहीं जानता. ये बाकी लोगों की श्रद्धा के कारण है."
(ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम: अब देश के सभी किसानों को मिलेंगे सालाना 6000 रुपये!)
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी (PHOTO-News18hindi)
बताया, जनता ने मोदी को क्यों दिया दोबारा मौका
सारंगी ने कहा, 'अधिकांश सरकारों में पाकिस्तान, चीन, म्यांमार, श्रीलंका हमको धमकी देते थे और प्रधानमंत्री चुप्पी साध बैठे रहते थे. मनमोहन सिंह की सरकार में कई बार सीमा अतिक्रमण हुआ. पाकिस्तान ने हमारे जवानों की गर्दन काट दी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए. जबकि नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिखाया. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इससे देश के नवयुवकों में एक जागृति आई. देश-विदेश में भारतीयों को सम्मान मिला.'
योग दिवस को 190 देशों ने स्वीकार किया. उनमें से 50 मुस्लिम राष्ट्र भी है. भारत के अध्यात्मिक नेतृत्व को संपूर्ण विश्व ने स्वीकार लिया. भारत के विकास के लिए जो संकल्प है उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजी से बढ़ाया. सबका साथ, सबका विकास के जरिये सबका विश्वास जीतने का काम किया. इसीलिए देश ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाया. पीएम के इन्हीं कार्यों की वजह से जनता ने बीजेपी के सांसदों को जिताया.
अल्पसंख्यक भी मोदी के सपोर्टर
इसीलिए अल्पसंख्यक भी नरेंद्र मोदी को सपोर्ट कर रहे हैं. बाकी पार्टियां अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोटर समझकर उनका शोषण करती थीं. उनको मोदी के बारे में एक काल्पनिक भय दिखाकर डराते थे. जबकि उनके लिए मोदी ने काम किया. मुस्लिम महिलाओं के लिए काम हुआ. विश्वास पैदा हुआ तो उन्होंने वोट दिया.
ओडिशा भवन में समर्थकों से घिरे प्रताप चंद्र सारंगी
64 वर्षीय सारंगी ने कहा, ओडिशा मेरी जन्मभूमि है. वहां के किसानों, विद्यार्थियों, वहां की बेरोजगारी और स्वास्थ्य की समस्या उठाऊंगा और दूर करवाऊंगा. हालांकि, मंत्री बनने के बाद मेरा एरिया पूरा हिंदुस्तान हो गया है. जहां तक ओडिशा के स्पेशल कटेगरी स्टेटस का मामला है तो ऐसी मांग फिजूल है. क्योंकि यह स्टेटस किसी को नहीं दिया गया है.
(साथ में रविशंकर सिंह)
ये भी पढ़ें:
इन योजनाओं ने जीता वोटर्स का दिल, इसलिए हुई बीजेपी की इतनी बड़ी जीत!
किसानों के अच्छे दिन, खेती-किसानी से जुड़ा है 17वीं लोकसभा का हर चौथा सांसद!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balasore loksabha result s18p06, BJP, Modi government, Narendra modi, Odisha
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव