पेट्रोल-डीजल हुआ एक पैसा/लीटर सस्ता, लोगों ने ऐसे लिए मजे

कितना लगता है पेट्रोल पर वैट और एक्साइज: पेट्रोल की वास्तविक कीमत पर 19.48 रुपये एक्साइज ड्यूटी के तौर पर जोड़ा जाता है. वहीं डीजल पर 15.33 रुपये का एक्साइज ड्यूटी जोड़ा जाता है. यह ड्यूटी केन्द्र सरकार की टैक्स से कमाई का हिस्सा बनता है. इसके अलावा प्रत्येक राज्य में अलग-अलग दर पर वैट वसूला जाता है.
सुबह जब तेल कंपनियों की ओर से आज की कीमतें जारी की गईं तो उसमें 60 पैसे प्रति लीटर लिखा गया था. लेकिन बाद में बताया गया कि टाइपिंग गलती से ऐसा हुआ है वास्तव में एक पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 30, 2018, 7:58 PM IST
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है. जबकि, यह मंगलवार को पेट्रोल का दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था. डीजल के दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थे.
इसी बीच केरल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टेट टैक्स को खत्म करने का फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये की कटौती की. ये कटौती 1 जून से पूरे राज्य में लागू होगी. बता दें कि इस कदम के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है.केरल में फिलहाल पेट्रोल 82.61 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
इधर, एक पैसे प्रति लीटर कटौती की खबर सामने आने पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
और इसी के साथ मौके पर चौका मारते हुए Kerala Govt. ने पेट्रोल Re 1 सस्ता कर दिया केरल के वित्त मंत्री ने बताया कि, 31.8% VAT में से 1.6% कम कर दिया गया है।
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी (@harshvardhantri) May 30, 2018
Glad to reduce the fuel prices by massive 1 paisa per ltr. I request my fellow countrymen to invest the savings in real estate to buy 5 bhk flat.
— Narendra Modi (@Troll_Modi) May 30, 2018
Bhaiyo aur behano, enjoy the super 1 paisa discount on your fuel, while I suffer for you in INR 80k per night Presidential suite in Jakarta. #FuelPrice
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) May 30, 2018
Petrol price Reduced by 1 Paisa. pic.twitter.com/7hNTPwed8I
— Pun Of God (@Punofgod) May 30, 2018
BJP is #1PaisaGormint pic.twitter.com/2j1k9UPc1h
— Ravi Bhatia FC (@RavThePro) May 30, 2018
#1PaisaGormintFrustration level , - once you hear that the govt is reducing the price of such a costly petrol by 1 Paisa pic.twitter.com/ne9so2BED8
— Anurag Pandey (@anak2422anak) May 30, 2018
पेट्रोल को दाम में सरकार ने की भारी कटौती, पूरे 1 पैसे कम,मोदी जी इतने पैसे हम संभालेंगे कैसे #1PaisaGormint
— Aarti (@aartic02) May 30, 2018
पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद पेट्रोल पम्पो पर लगी लंबी कतारें। #1PaisaGormint pic.twitter.com/IoYYlWyjdQ
— MANVEER #RYP (@Manveer_1ingh) May 30, 2018
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कटौती को जले पर नमक छिड़कना बताया. कुछ ने कहा कि इतने पैसे बचाकर कहां रखें. ट्विटर पर मीम्स भी खूब शेयर किए गए.