OLX पर मिले कार खरीददार से मिलने पहुंचा इंजीनियर लापता

कुमार अजिताभ ने अपनी कार को ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर बेचने के लिए एड डाला था.
कुमार अजिताभ ने अपनी कार को ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर बेचने के लिए एड डाला था.
- भाषा
- Last Updated: December 26, 2017, 8:52 AM IST
बेंगलुरु में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी कार को ऑनलाइन बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक एड डाला था, जिसके बाद से वो लापता है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पटना के रहने वाले कुमार अजिताभ ने अपनी कार को ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर बेचने के लिए एड डाला था, जिसके बाद 18 दिसंबर की शाम को छह बजकर 30 मिनट पर संभावित कार खरीदार से मिलने गया था. जिसके बाद से वो लापता है और उसका फोन भी बंद है. बताया जा रहा है कि उस दिन सात बजकर 10 मिनट तक अजिताभ का वॉट्सएप एक्टिव था.
अजिताभ का एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता में एक एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में हो गया था, जिसके लिए वो शहर छोड़कर जाने वाले थे. वह बेंगलुरु में साल 2010 से अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था.
बताया जा रहा है कि उसे अपनी पढ़ाई के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए वो अपनी कार बेचना चाह रहा था. पुलिस ने बताया कि कार का भी अभी तक पता नहीं चला है और वह इसकी तलाश में लगे हुए हैं.
अजिताभ के फोन को अंतिम बार शहर के बाहरी इलाके गुंजुर में एक्टिव था.
इंजीनियर के परिवार और दोस्त इसके लिए सोशल मीडिया पर #FindAjitabh के नाम से अभियान चला रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि पटना के रहने वाले कुमार अजिताभ ने अपनी कार को ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर बेचने के लिए एड डाला था, जिसके बाद 18 दिसंबर की शाम को छह बजकर 30 मिनट पर संभावित कार खरीदार से मिलने गया था. जिसके बाद से वो लापता है और उसका फोन भी बंद है. बताया जा रहा है कि उस दिन सात बजकर 10 मिनट तक अजिताभ का वॉट्सएप एक्टिव था.
अजिताभ का एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता में एक एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में हो गया था, जिसके लिए वो शहर छोड़कर जाने वाले थे. वह बेंगलुरु में साल 2010 से अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था.

अजिताभ ने डाला था OLX पर एड
अजिताभ के फोन को अंतिम बार शहर के बाहरी इलाके गुंजुर में एक्टिव था.
इंजीनियर के परिवार और दोस्त इसके लिए सोशल मीडिया पर #FindAjitabh के नाम से अभियान चला रहे हैं.