होम /न्यूज /राष्ट्र /सोनाली फोगाट की मौत: आरोपी सुधीर सांगवान को देना होगा एक अहम सवाल का जवाब

सोनाली फोगाट की मौत: आरोपी सुधीर सांगवान को देना होगा एक अहम सवाल का जवाब

सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)

सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)

Sonali Phogat Death: पूर्व टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सत्र की प्रतिभागी रहीं सोनाली फोगाट की गोवा आ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोनाली फोगाट की गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को मौत हो गई थी.
आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
दोनों आरोपी ने पानी में कुछ 'नशीला पदार्थ' मिलाया और फोगाट को उसे पीने के लिए मजबूर किया.

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और लोकप्रिय टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत में मुख्य आरोपी बनाए गए उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान को इस सवाल का जवाब देना होगा कि उन्होंने 42 वर्षीय फोगाट के लिए चिकित्सा सहायक की व्यवस्था करने में देरी क्यों की. न्यूज़18 को शीर्ष पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सांगवान और सह-आरोपी सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे. भाजपा नेता को अगली सुबह उनके होटल से उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. दोनों आरोपी सांगवान और सिंह को शनिवार को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है.

गोवा पुलिस ने शुक्रवार को सांगवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों ने कथित तौर पर पानी में कुछ ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया और फोगट को 22 और 23 अगस्त की रात को अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान पीने के लिए मजबूर किया. सूत्रों ने कहा कि सांगवान को हिरासत में लेकर पूछताछ से ज्यादा कुछ पता नहीं चला, तो सिंह ने पूछताछ के दौरान आरोप लगाया कि सांगवान ने उसे ‘गलत तरीके से फंसाया’.

यह कहते हुए कि सोनाली फोगाट की मौत को हत्या साबित करना ‘कठिन’ होगा, पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच इस बात का पता लगाने पर केंद्रित होगी कि क्या फोगाट की मौत एक जानबूझकर की गई हत्या थी या आकस्मिक मौत. बावजूद इसके उन्होंने कहा कि सांगवान को जवाब देना होगा कि चिकित्सा सहायता में चार घंटे की देरी क्यों हुई. पुलिस यह पता लगाने के लिए सांगवान की वित्तीय स्थिति की भी जांच करेगी कि क्या उसे पीड़िता से कोई आर्थिक मदद मिल रही थी.

पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोप में, जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी. गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां फोगाट ठहरी थीं. पूर्व टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सत्र की प्रतिभागी रहीं फोगाट की गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को मौत हो गई थी.

Tags: BJP, Goa, Sonali Phogat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें