कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लंदन में दिए अपने बयान पर सफाई दी. (PTI Photo)
नई दिल्ली. भारत की G20 अध्यक्षता के मुद्दे पर विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति (Parliamentary Consultative Committee for External Affairs) की एक बैठक के दौरान BJP के सांसदों ने लंदन में देश के लोकतंत्र के हालात पर दिए गए बयान के लिए राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की. दोनों पक्षों में जमकर तकरार हुई. इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सफाई देने की कोशिश की. राहुल ने कहा कि ‘लंदन में मैंने देश में लोकतंत्र (Democracy) की हालत पर सवाल जरूर उठाए, लेकिन किसी विदेशी देश के हस्तक्षेप की मांग कभी नहीं की.’ विदेश मंत्रालय की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में राहुल गांधी और बीजेपी सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई.
विदेश मंत्रालय की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में BJP के सदस्यों ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया. BJP के एक सांसद ने कहा की ‘हम G20 की मेजबानी कर रहे हैं और कुछ लोग बाहर जाकर देश में लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हैं.’ विदेश मंत्रालय की बैठक में इस बात पर हंगामा हो गया. इसी मुद्दे पर संसद में भी एक हफ्ते से हंगामा मच रहा है. राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा की ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट एक व्यक्ति के बारे में है, देश या सरकार के बारे में नहीं है. अदाणी देश हैं क्या? जो उनकी जांच नहीं हो सकती? क्या जांच की बात करना देश की मुखालफत करना है?’
राहुल गांधी ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने देश में लोकतंत्र बचाने के लिए किसी विदेशी ताकत या देश को हस्तक्षेप करने को कहा. राहुल ने कहा कि ‘मैंने लोकतंत्र का मुद्दा जरूर उठाया और बोला. लेकिन ये भी कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है और हम इसका हल निकाल लेंगे.’ जबकि बैठक में मौजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि ‘2023 में G20 की अध्यक्षता भारत को मिलनी ही थी. इसमें मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया है.’ यही बात शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कही. इस बीच विदेश मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि ‘मैं आपकी बातों से असहमत हूं कि देश में लोकतंत्र पर खतरा है.’ तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘आप असहमत हैं लेकिन लोकतंत्र पर खतरे की बात पर मैं कायम हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: EAM S Jaishankar, India G20 Presidency, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन