जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ. महबूबा कैबिनेट में 8 नए चेहरों को एंट्री मिली. वहीं, विधानसभा के स्पीकर कविंदर गुप्ता को निर्मल सिंह की जगह नया डिप्टी सीएम बनाया गया है. दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों और नए डिप्टी सीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.
महबूबा कैबिनेट में बीजेपी के 6 और पीडीपी कोटे से 2 मंत्रियों को जगह मिली है. पीडीपी कोटे से मोहम्मद अशरफ मीर और मोहम्मद खलील को कैबिनेट में शामिल किया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्री हो सकते हैं. समझौते के तहत पीडीपी के मंत्रियों की संख्या 14 और बीजेपी के मंत्रियों की संख्या 11 होगी.
कौन हैं कविंदर गुप्ता?
कविंदर गुप्ता जम्मू के मेयर रह चुके हैं. पिछले तीन सालों से वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे.
महज 13 साल की उम्र से कविंदर गुप्ता आरएसएस से जुड़ गए थे. इमरजेंसी के दौरान उन्हें 13 महीनों के लिए जेल जाना पड़ा. गुरुदासपुर जेल में 13 महीने रहने के बाद वे बाहर आए. 1978-1979 के बीच कविंदर गुप्ता विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अध्यक्ष भी रहे. 1993-1958 के बीच उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष का पद संभाला.
जम्मू-कश्मीर के नए डिप्टी सीएम बनाने पर कविंदर गुप्ता ने न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' से बातचीत में बताया, "मैं कठुआ के रासना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा. वहीं, महबूबा सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वो पूरी ईमानदारी से उसे निभाएंगे."
महबूबा कैबिनेट में बीजेपी के मंत्री
-कविंद्र गुप्ता (डिप्टी सीएम)
-सतपाल शर्मा
-सुनील कुमार शर्मा
-राजीव जसरोटिया
-देवेंद्र कुमार मन्याल
-शक्तिराज परिहार
महबूबा कैबिनेट में पीडीपी के मंत्री
-मोहम्मद खलील
-मोहम्मद अशरफ मीर
क्या है फेरबदल की वजह?
बीजेपी ने 17 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती सरकार में अपने सभी 9 मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा था, ताकि कैबिनेट में नए चेहरों को लाया जा सके. दरअसल, बीते दिनों कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद आरोपियों के समर्थन में रैली निकाली गई थी. इस रैली में बीजेपी के दो मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. राज्य में तभी से बीजेपी दबाव में है. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में अपने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देने को कह दिया था. इन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद उनकी जगह नए चेहरे लाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: J&K में आज कैबिनेट फेरबदल, निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंदर गुप्ता होंगे डिप्टी सीएमब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2018, 10:18 IST