वैसे तो दिल्ली का
खान मार्केट किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 'खान मार्केट गैंग' का क्या ज़िक्र किया सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे शुरू हो गए. आइए आपको बताते हैं कि ये मार्केट क्यों मशहूर है और यहां जाएं तो कहां-कहां शॉपिंग की जा सकती है.
ऐसा दावा किया जाता है कि 2017 में जारी हुई रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट में दिल्ली की खान मार्केट विश्व की 24वीं सबसे महंगी जगह घोषित हुई थी. जबकि 2016 की सूची में खान मार्केट 28वीं पायदान पर थी.
लेकिन इस सब से इतर खान मार्केट की पहचान सियासत से भी है. आप किसी भी समय खान मार्केट घूम आइए आपको वहां कोई न कोई मंत्री या सांसद वहां मिल जाएगा. कोई किताब खरीदने आया होता तो कोई परिवार के साथ शॉपिंग कर रहा होगा. तो कोई अपने बड़े-बड़े बिजनेसमैन दोस्तों के साथ रेस्त्रा या कैफे में बातचीत करता हुआ दिखाई दे जाएगा. सियासी लोगों के अलावा और भी बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां दिखाई दे जाती हैं.

फाइल फोटो- खान मार्केट.
दिल्ली के ही एक पुराने पत्रकार बताते हैं कि खान मार्केट लुटियंस ज़ोन से लगा वो इलाका है जो हर वक्त सियासी और दूसरी बड़ी हस्तियों की चहल-पहल से गुलज़ार रहता है. फिर वो चाहें अकेले हों या परिवार के साथ या दोस्तों के साथ. लुटियंस ज़ोन से सटा होने के कारण भी इसका खास महत्व है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर उठने वाले मुद्दों में कल क्या होगा उसकी रूपरेखा भी यहीं पर तय होती है. कौन सा विरोध-प्रदर्शन हवा पकड़ेगा या किसकी हवा निकलेगी इसकी प्रेस विज्ञाप्ति भी यहीं तैयार होती है.

फाइल फोटो- खान मार्केट.
खान मार्केट के बारे में कुछ और रोचक फैक्ट
- इसका नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है. यहां आपको हर तरह की शॉप्स मिल जाएंगी.
- 65 साल पुराने खान मार्केट में 150 दुकानें हैं और 35 रेस्रां हैं.
- दिल्ली में मौजूद दुनियाभर की डिप्लोमेटिक बिरादरी की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है.
- गांधी परिवार का आवास 10 जनपथ खान मार्केट से करीब एक से डेढ़ किमी की दूरी पर ही है.
- यहां चल रहे कैफे और रेस्तरां में हर समय सियासत से जुड़े किसी न किसी पावरफुल ब्रोकर्स की मीटिंगों का नज़ारा आम है.
- खान मार्केट से थोड़ी ही दूरी पर रकाबगंज में बीएसपी का पार्टी कार्यालय है.
- चुनाव और खासतौर से टिकट वितरण के दौरान यहां के कैफै और रेस्त्रा में गहमा-गहमी आम बात है.
- सियासत में होने वाले उथल-पुथल का असर खान मार्केट में भी दिखाई देता है.
- राजनीति, नेताओं पर और राजनीति में रहे लोगों द्वारा लिखी गईं किताबें यहां के बुक स्टोर में जरूरी मिल जाती हैं.
- राजनीतिक लोगों के परिवार वाले और खुद सांसद-मंत्री खान मार्केट में खरीदारी करते हुए दिख जाते हैं.
-सियासी लोगों के अलावा फिल्म और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां भी इस मार्केट में दिखाई दे जाती हैं.
- बड़ी-बड़ी पुरस्कार प्राप्त हस्तियों का जमावड़ा भी खान मार्केट के कैफे और रेस्त्रा में होता है.
- देश में समय-समय पर उठने वाले राष्ट्रीय मुद्दों की रूपरेखा बनते-बिगड़ते भी यहां पर देखा जा सकता है.

फाइल फोटो- नरेन्द्र मोदी.
- सलामन खान ने अपने आनलाइन शॉपिंग पोर्टल का नाम खान मार्केट रखा था जिसे लेकर 2015 में खासा विवाद हुआ था.
- मार्केट के एक कोने में बैठे खान चाचा की दुकान में आप झांक लेंगे तो कोइ न कोई सियासी हस्ती चाचा के हाथ से बने टिक्का और सीक का स्वाद लेते हुए दिखाई दे जाएगी.
- खाने-पीने से लेकर ड्रेस व किचन आइटम्स की भी यहां काफी वैरायटी है. आप यहां से बुक्स और दूसरी स्टेशनरी भी खरीद सकते हैं.
- ब्रैंडेड शोरुम्स की यहां भरमार है. नाइकी, रीबॉक, बेनेटन, गुडअर्थ जैसे नामी ब्रैंड्स के यहां स्टोर खुले हुए हैं. हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की लंबी रेंज हैं.
- शहर के कई फेमस रेस्तरां में सलीम्स कबाब, चाचास कबाब व मोमोज वगैरह आदि मिलते हैं.
दिल्ली के इस थाने में 10 दिन में दर्ज हुईं एक ही क्राइम की 88 एफआईआर
इसलिए पुलिस तुरंत दर्ज नहीं करती है रेप की एफआईआर
सिगरेट और सीरिंज में दिल्ली-नोएडा के कॉलेजों तक पहुंचा स्यूडोएफिड्रिन!
समारोह में दादी ने पिस्टल से चलाई 5 गोलियां, नाती को लगी
दिल्ली से एग्जाम देने फ्लाइट से मणिपुर जाएगा जेल में बंद ये कैदीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Khan Market, Lutyens' Zone, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 13, 2019, 13:22 IST