उड़ान में देरी को लेकर घमासान! दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टाफ और यात्रियों के बीच हुई नोकझोंक (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के स्टाफ और हवाईयात्रियों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. पटना जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर तीखी नोकझोंक हुई और माहौल पूरी तरह से गरमा गया. नोकझोंक इसलिए हुई, क्योंकि फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी.
दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या 8721 में यात्रा करने के लिए आए एक यात्री ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट को रवाना होना था. यात्री ने बताया कि पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण उड़ान में देरी हो रही है लेकिन बाद में उन्होंने तकनीकी दिक्कतों को देरी का कारण बताया.
यात्रा में हो रही देरी की वजह से कई यात्री आक्रोशित थे. उड़ान भरने में हो रही देरी की वजह से यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ यात्रियों की तीखी बहस हुई. हालांकि, बाद में फ्लाइट सुबह 10.10 बजे पटना के लिए रवाना हो गई. फिलहाल, इस मामले पर स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi airport, Flight, Spicejet
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम
Himachal Weather Forecast LIVE: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’