प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका को दक्षिण एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का विश्वासपात्र साझेदार करार दिया है. पीएम ने शनिवार को कहा कि साझा प्रगति की अपनी सोच को हकीकत में बदलने के लिए दोनों देश साथ काम कर सकते हैं.
भारत की सहायता से पूरे श्रीलंका में इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा का विस्तार करने से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘अच्छे और बुरे वक्त में भारत श्रीलंका का साथ देने वाला सबसे पहला देश रहा है और हमेशा रहेगा.’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया, ‘जब मैं श्रीलंका को देखता हूं तो मैं सिर्फ एक पड़ोसी को नहीं देखता बल्कि दक्षिण एशिया और हिंद महासागर (क्षेत्र) में एक बहुत खास और विश्वासपात्र पार्टनर देखता हूं.’
उन्होंने कहा कि साझा प्रगति को हकीकत में बदलने के लिए कोलंबो के साथ नई दिल्ली का सहयोग एक अहम जरिया है.
मोदी ने कहा, ‘यह सिर्फ संयोग नहीं है कि भारत को इस सेवा को शुरू करने और इसके विस्तार में श्रीलंका का पार्टनर बनने का विशेषाधिकार प्राप्त है. अच्छे और बुरे वक्त में भारत श्रीलंका का साथ देने वाला पहला देश रहा है और रहेगा.’
उन्होंने पिछले साल की अपनी श्रीलंका यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वादा किया था कि भारत पूरे श्रीलंका में इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा का विस्तार करने के लिए काम करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि भारत ने समय से अपना वादा पूरा किया और हम सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं.’
मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहना चाहिए ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें और करीबी दोस्त बन सकें.
प्रधानमंत्री ने सभा में कहा, ‘मैं आपको प्रोत्साहित करूंगा कि आप भारत आएं और आकार ले रहे ‘ न्यू इंडिया’ का अनुभव लें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 21, 2018, 21:21 IST