नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) का नया सब-स्ट्रेन जो अब तक 40 देशों में पाया जा चुका है, वह आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच से भी खुद को बचा सकता है. BA.2 सब स्ट्रेन (Corona Sub Strain) को आम भाषा में स्टील्थ ओमिक्रॉन (Stealth Omicron) कहा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron in India) की तीन सब स्ट्रेन हैं – BA.1, BA.2, और BA.3. दुनियाभर में BA.1 सब-स्ट्रेन को ओमिक्रॉन के प्रमुख स्ट्रेन के रूप में पहचान मिली है जबकि BA.2 सब स्ट्रेन ज्यादा तेजी से फैल रहा है. डेनमार्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मिलने वाले आधे से ज्यादा सक्रिय मामलों के पीछे BA.2 वेरिएंट ही जिम्मेदार है. इसी के चलते यूके (Britain) के स्वास्थ्य विभाग ने BA.2 को वेरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन के तौर पर नामित किया है.
स्टील्थ ओमिक्रॉन के मामले किस देश में ज्यादा
ब्रिटेन और डेनमार्क के अलावा BA.2 सब-स्ट्रेन के मामले स्वीडन, नॉर्वे और भारत में पाए गए हैं. फ्रांस और भारत के वैज्ञानिक ने चेतावनी भी दी है कि यह संक्रमण BA.1 से भी ज्यादा तेज गति से फैल सकता है.
स्टील्थ ओमिक्रॉन क्यों है चिंता का विषय
शोधार्थियों के मुताबिक BA.1 एक म्यूटेशन हुआ जिससे वह पीसीआर जांच में पकड़ा जाता है, या जिसके जरिए ही जांच में किसी के पॉजिटिव होने का पता चलता है.वहीं BA.2 में इस तरह का म्यूटेशन नहीं है जिस वजह से इसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. अहम बात यह है कि BA.2 के भारत और फिलिपींस में बड़ी संख्या में पाए जाने के प्रमाण मिले हैं.
तो क्या पीसीआर जांच अब किसी काम की नहीं
यह सच है कि ओमिक्रॉन की सब स्ट्रेन RT-PCR की जांच से बच निकलने में सक्षम है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि फिर भी वायरस को पहचानने के लिए फिलहाल इससे बेहतर कोई जांच नहीं है. ओमिक्रॉन वेरिएंट में मौजूद स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं फिर भी वर्तमान में मौजूद जांच किट इसे पकड़ने में कारगर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, COVID 19, Omicron
Akshara Singh ने पटना में लगाया ग्लैमर का तड़का, स्टनिंग लुक से नजरें भी हटा पाना है मुश्किल, देखिए Photos
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, गोविंदा ने ठुकरा दी थीं ये बड़ी फिल्में, दूसरे एक्टर्स को दे दिया मौका
Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण का दिखा रेट्रो लुक, ग्रीन पोल्का-डॉट जंपसूट में करवाया खूबसूरत फोटोशूट