स्वामी नहीं पहुंचे कोर्ट, फिर लटकी आसाराम की बेल

Indian spiritual guru Asaram Bapu (C) exits a police vehicle at the Sabarmati Central Jail in Ahmedabad on October 22, 2013. Asaram was sent to judicial custody after his police remand ended, and was then taken to Sabarmati Central Jail from the court and later taken back to Jodhpur by the Special Investigating Team (SIT), which is conducting the probe. AFP PHOTO / STR (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)
नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोप में फंसे आसाराम को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई।
- News18India
- Last Updated: May 27, 2015, 5:45 PM IST
जोधपुर। नाबालिग के साथ यौन उत्पीडन के आरोप में फंसे आसाराम को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई। जोधपुर कोर्ट में आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक जमानत अर्जी पेश की थी। जिस पर बहस होनी थी। लेकिन बहस नहीं हो पाई। स्वामी के जोधपुर नहीं आने की वजह से उनके सहयोगी अधिवक्ताओं ने कोर्ट से सुनवाई टालने की गुहार करते हुए 2 जून की तारीख ले ली। अब जमानत अर्जी पर दो जून को बहस होगी।
वही कोर्ट में मामले की नियमित सुनवाई के लिए तारीख नियत थी। पुलिस ने आसाराम को कोर्ट में पेश किया। लेकिन बचाव पक्ष द्वारा गवाह एसआई मुक्ता पारीक के बयान नहीं करवाए गए। अब मुक्ता पारीक के बयानों के लिए 1 जून की तारीख नियत की गई है। कोर्ट में जब आसाराम को पेश किया गया तो समर्थको अचानक ही उमड पड़े। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्त करनी पड़ी।
आसाराम के समर्थकों के बीच में डीसीपी राहुल जैन भी फंस गए। जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला। उम्मीद की जा रही थी कि आज आसाराम की जमानत पर बहस होगी। लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी के नहीं आने से जमानत अर्जी पर बहस टाल दी गई। इससे आसाराम को भी निराशा हाथ लगी उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी। आसाराम से जब सुब्रमण्यम स्वामी के नहीं आने के बारे में पूछा गया तो आसाराम ने कहा कि मुझे भगवान पर भरोसा है, जल्द अधिवक्ता स्वामी आएंगे।
वही कोर्ट में मामले की नियमित सुनवाई के लिए तारीख नियत थी। पुलिस ने आसाराम को कोर्ट में पेश किया। लेकिन बचाव पक्ष द्वारा गवाह एसआई मुक्ता पारीक के बयान नहीं करवाए गए। अब मुक्ता पारीक के बयानों के लिए 1 जून की तारीख नियत की गई है। कोर्ट में जब आसाराम को पेश किया गया तो समर्थको अचानक ही उमड पड़े। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्त करनी पड़ी।
आसाराम के समर्थकों के बीच में डीसीपी राहुल जैन भी फंस गए। जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला। उम्मीद की जा रही थी कि आज आसाराम की जमानत पर बहस होगी। लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी के नहीं आने से जमानत अर्जी पर बहस टाल दी गई। इससे आसाराम को भी निराशा हाथ लगी उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी। आसाराम से जब सुब्रमण्यम स्वामी के नहीं आने के बारे में पूछा गया तो आसाराम ने कहा कि मुझे भगवान पर भरोसा है, जल्द अधिवक्ता स्वामी आएंगे।