राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार के कई मामलों के मुकदमों में ‘अत्यधिक एवं अकथनीय’ देरी हुई है.
स्वामी ने यह भी कहा कि इन मामलों में अभियोजकों में ‘उत्साह की कमी’ है. उन्होंने पत्र में कहा, ‘ नि: संदेह भ्रष्टाचार के कई मामलों के अभियोजन में सरकार की ओर से बहुत अधिक एवं अकथनीय देरी हुई और यह भ्रष्टाचार केंद्र में संप्रग सरकार के रहने के दौरान हुआ.’
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी, क्या पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है?
खासकर टूजी, एयसेल-मैक्सिस, नेशनल हेराल्ड, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सोनिया गांधी पर आरोप हैं, का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि इन मामलों में अंतिम निष्कर्ष या दोषसिद्धि तक नहीं पहुंचा जा सका है.
उन्होंने कहा, ‘पिछले सात साल में इन मामलों में अंतिम निष्कर्ष या दोषसिद्धि नहीं हुई जिसकी स्पष्ट वजह अभियोजकों में उत्साह की कमी है.’ स्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा की छवि इस देरी से धूमिल हो रही है.
.
Tags: Congress, Narendra modi, P Chidambaram, Sonia Gandhi
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार