Supertech Twin Tower news: सुपरटेक की ट्विन टावर के पीड़ित परिवार और उसके बराबर में बने टावर में रहने वाले परिवारों ने नोएडा अथॉरिटी पर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. (File photo)
नोएडा. सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. अथॉरिटी के प्लानिंग विभाग में तत्कालीन प्रबंधक मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) को निलंबित किया गया है. इस मामले में नोएडा अथॉरिटी की तरफ से रिपोर्ट भेजी गई थी. सुप्रीम कोर्ट से मिले 40 मंजिला ट्विन टॉवर्स गिराए जाने के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम ने न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों को रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे.
बुधवार को सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा था कि भवनों के निर्माण की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, सीएम ने कहा था, ‘नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस मामले में अनियमितताएं 2004 से चली आ रही हैं. मामले में दोषी एक-एक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर जरूरी हुआ, तो आपराधिक मामले भी दर्ज किए जाने चाहिए. इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.’
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुपरटेक दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, जानिए क्या है पूरा मामला?
अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि NOIDA के अधिकारियों से जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा था, ‘शामिल अधिकारियों की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर आपराधिक कार्रवाई भी शुरू की जाएगी और इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है.’
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोए़डा में सुपरटेक लिमिटेड ग्रुप के ट्विन टॉवर्स को गिराने के निर्देश दिए थे. इसमें करीब 850 फ्लैट्स है. जांच में पता चला था कि निर्माण में भवनों के बीच की दूरी और अग्नि संबंधित नियमों का उल्लंघन किया गया था. कोर्ट ने यह भी काह कि टॉवर का निर्माण NOIDA के अधिकारियों और समूह के बीच ‘मिलिभगत’ के जरिए हुआ था. साथ ही अदालत ने इनके खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी है.
.
Tags: Supertech Twin Tower case, Supreme Court, Yogi adityanath, नोएडा
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा