सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जज लेंगे शपथ
नई दिल्ली. करीब दो महीने तक केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के बीच चली तनातनी के बाद पांच जजों (Supreme Court New Judges) के नामों को मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन से भी इनकी नियुक्ति का आदेश भी जारी हो गया है और अब आज ये पांचों जज शपथ लेंगे. जिन पांच नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दील अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है.
नए न्यायाधीशों को सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) धनंजय वाई चंद्रचूड़ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जज के रूप में शपथ दिलाए जाने की उम्मीद है. अदालत के नए भवन परिसर में सभागार में शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया जाएगा. उनकी नियुक्तियों के साथ, सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 32 हो जाएगी.
जस्टिस मनोज मिश्रा
वर्तमान में मनोज मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायधीश हैं. उन्होंने साल 2011 में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 12 दिसंबर, 1988 को न्यायाधीश मनोज मिश्रा को एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था. मनोज मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट के दीवानी, राजस्व, आपराधिक और संवैधानिक पक्षों में अभ्यास किया था.
जस्टिस पीवी संजय कुमार
न्यायाधीश पीवी संजीव कुमार साल 2021 से मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. इससे पहले वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में भी न्यायाधीश के पद पर काम किया है. अगस्त, 1988 में आंध्र प्रदेश की बार काउंसिल के सदस्य के रूप में न्यायमूर्ति पीवी संजीव कुमार को नामांकित किया गया था.
जस्टिस पंकज मित्तल
न्यायाधीश पंकज मित्तल वर्तमान समय में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. जबकि इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. मुख्य न्यायाधीश से पहले वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे. जस्टिस पंकज मित्तल को साल 1985 में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में नामांकित किया गया था और एक वकील के तौर पर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करना शुरू किया था.
जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह
जस्टिस अहसानुद्दीन इस समय पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं. साल 2011 में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर उनका प्रमोशन हुआ था. फिर 2021 में उनका आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें जून, 2022 में पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया.
जस्टिस संजय करोल
न्यायाधीश संजय करोल पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. इससे पहले उन्हें त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था. उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति करोल ने वर्ष 1986 में एक वकील के तौर पर नामांकित किया था. इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रैक्टिस शुरू की.
.
Tags: CJI, Supreme Court
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक