सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर 6 हफ्तों के लिए जमानत दी. (News18)
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को मेडिकल आधार (Medical Grounds) पर अंतरिम जमानत ( Interim Bail) दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत के दौरान सत्येंद्र जैन मीडिया में कोई भी बयान नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सत्येंद्र जैन को अपनी मेडीकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा करानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सत्येंद्र जैन को दिल्ली एनसीआर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 11 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दी है. मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि इस दौरान सत्येंद्र जैन गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश भी नहीं करेंगे. सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनके पास केस की मेरिट पर दलीलें देने के लिए तथ्य हैं, लेकिन इस समय वो केवल मेडिकल ग्राउंड पर राहत मांग रहे हैं. वही ईडी की ओर से जमानत देने का विरोध किया गया. ईडी ने कहा कि सत्येंद्र जैन की पहले AIIMS या RML के डॉक्टरों के बोर्ड से जांच करवाई जानी चाहिए. उनकी खराब तबीयत के दावे पर ईडी को शक है. पहले भी इस आधार पर जमानत हासिल करने की कोशिश की गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 11 जुलाई तक के लिए सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी. जैन पिछले साल 30 मई से हिरासत में हैं. इस दौरान पहली बार उन्हें जमानत मिली है.
जैन एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को चक्कर आने के कारण टायलेट में गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें सरकारी एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इससे पहले जैन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था. जहां सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जैन को रीढ़ की हड्डी में समस्या
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. AAP के सूत्रों के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती जैन की हालत ‘काफी खराब’ है. वहीं नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एलएनजेपी के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा था कि ‘जैन को रीढ़ की हड्डी में कुछ समस्या है और पहले भी उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल लाया गया था.’ आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि जैन काफी कमजोर हो गए हैं और उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है. AAP ने कहा था कि ‘सत्येंद्र जैन अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण जेल में सिर्फ फल और कच्ची सब्जियों पर गुजारा कर रहे हैं. जेल में रहते हुए सत्येंद्र जैन का वजन 35 किलो घट गया है.’
.
Tags: AAP, Bail grant, Satyendra jain, Supreme Court
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!