गुजरात के सूरत में सूरत लिटफेस्ट भारत @2047 का गरिमामय आयोजन हुआ.
सूरत. दुनिया भर में डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में बीते दिनों सूरत लिटफेस्ट (Surat Litfest) भारत@2047 का आयोजन हुआ. इसमें देश भर से तमाम दिग्गज शामिल हुए और कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. यह सूरत में अपनी तरह का पहला साहित्य उत्सव था जो 20-22 जनवरी को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत में संपन्न हुआ. इसमें 32 लेखकों, मीडिया विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं, धर्म, सिनेमा और टेक्नोक्रेट्स ने भारत@2047 में अपने विषयों में भारत की आने वाली स्थिति पर चर्चा की, जब भारत आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा.
इस कार्यक्रम में स्वामी परमात्मानंदजी व माधव प्रिया दासजी ने आशीर्वाद दिया. उन्होंने खुद से जुड़ने पर चर्चा की और वीएनएसजीयू के कुलपति किशोरभाई चावड़ा के एआई टेक्नोलॉजी और गुरुकुल तंत्र को एकीकृत करने के प्रयासों की प्रशंसा की. पहले सत्र की थीम विदेश नीति थी, जिसमें विषय विशेषज्ञ आलोक बंसल, अभिजीत अय्यर मित्रा और डॉ. विजय चौथाईवाले शामिल थे. संचालन प्रियंका देव जैन ने किया.
अधिकारों को पहचानें और उन्हें पाने के लिए कोशिश करें- पूर्व CJI रंजन गोगोई
दूसरा सत्र शिक्षा था, जिसमें डॉ. निरंजन कुमार और प्रफुल्ल केतकर ने शैक्षिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एनईपी के निर्माण, उपनिवेशवाद की समाप्ति, शिक्षाशास्त्र और बाद के संशोधनों की समीक्षा की. पूर्व CJI रंजन गोगोई, तीसरे न्यायिक सुधार सत्र के लिए वर्चुअली शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘लोगों को अपने अधिकारों की पहचान करनी चाहिए और उनके लिए लड़ना चाहिए.’ वहीं, पीआईएल मैन ऑफ इंडिया, एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय और एडवोकेट एमआर वेंकटेश ने न्याय प्रणाली में सुधार और कानून के शासन पर अपने गहन विचार साझा किए.
अभिनेता-निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ‘बायकॉट’ पर की चर्चा
चौथे सत्र में, ‘चाणक्य’ फेम अभिनेता-निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और मीडिया दिग्गज अनंत विजय ने बहिष्कार की प्रवृत्ति सहित नाट्य शास्त्र, फिल्म इतिहास और अन्य विषयों पर चर्चा की. पांचवें सत्र में जाने-माने पत्रकार उदय माहुलकर, प्रो. राकेश गोस्वामी और एलपी पंत ने प्रिंट मीडिया के भविष्य और भूमिका पर विचार प्रकट किए. छठे सत्र में रेखा शर्मा, एस्थर जॉनसन और सिनू जोसेफ ने लैंगिक समानता, नारीवाद, आधुनिक संस्कृति और महिलाओं की जैविक वास्तविकताओं पर चर्चा की. विजुअल मीडिया पर सातवें सत्र में, एंकर पद्मजा जोशी, सुपरिचित एंकर अमन चोपड़ा और शेफाली वैद्य, कुशाल मेहरा ने निष्पक्ष और तथ्यात्मक कथा निर्माण, दृश्य मीडिया कठिनाइयों और प्रेस की जिम्मेदारी पर चर्चा की. प्रौद्योगिकी आठवां सत्र था. आनंद रंगनाथन, उपेंद्र गिरी और अरविंद गुप्ता ने चर्चा का नेतृत्व किया और लेखक अनुराग सक्सेना ने मध्यस्थता की. बातचीत सामाजिक, टिकाऊ और जैव प्रौद्योगिकी पर केंद्रित थी.
सुशासन से लेकर धर्मांतरण तक कई मुद्दों पर हुआ संवाद
सुरेश पटेल (पूर्व सीवीसी), कमल ताओरी आईएएस (आर), और बंचनिधि पाणि आईएएस ने सुशासन पर नौवें सत्र में शहरीकरण, स्थिरता और नगर नियोजन पर चर्चा की. दसवें सत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था हावी रही. गौतम चिकरमाने, अनुराग सक्सेना, और लेखक हर्ष गुप्ता ने भू-राजनीति, डिजिटलीकरण और भारतीय आर्थिक विकास को गति देने वाली ताकतों पर चर्चा की. चिलकुर बालाजी रंगनाथन और एस्थर जॉनसन के साथ सिनु जोसेफ ने 11वें और अंतिम धर्म-केंद्रित सत्र का संचालन किया. पैनल ने छद्म धर्मनिरपेक्षता- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, सबरीमाला मामले, जबरन धर्मांतरण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Surat, Surat news
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस
श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम