Surf Excel के इस होली ऐड पर मचा है बवाल, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा बायकॉट

सर्फ एक्सेल के विज्ञापन का स्क्रीनशॉट
होली से जुड़े Surf Excel के एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 10, 2019, 10:15 PM IST
दरअसल सर्फ एक्सल ने 'रंग लाए संग' कैंपेन के जरिए होली पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की थी. करीब एक मिनट के इस ऐड में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने एक हिंदू लड़की पूरी गली में साइकिल लेकर घूमती है और बालकनी और छतों से रंग फेंक रहे सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है.
ये भी पढ़ें- #OpinionPoll आपके हिसाब से किसकी बनेगी 2019 में सरकार, यहां वोट कर तुरंत देखें सोशल नतीजे
रंग खत्म हो जाने के बाद वह अपने मुस्लिम दोस्त के घर के बाहर जाकर कहती है कि 'बाहर आजा सब खत्म हो गया.' बच्चा घर से सफेद कुर्ता-पजामा और टोपी पहने निकलता है. बच्ची उसे साइकिल पर बैठाकर मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है. आखिरी में उसके सीढ़ी चढ़ते वक्त बच्चा कहता है नमाज़ पढ़ के आता हूं. वह कहती है, बाद में रंग पड़ेगा. इस पर उसका मुस्लिम दोस्त धीमे से मुस्कुरा देता है. विज्ञापन अंत में कहा जाता है 'अपनेपन के रंग से औरों को रंगने में दाग लग जाएं तो दाग अच्छे हैं.' बता दें सर्फ एक्सल की परंपरागत टैगलाइन 'दाग अच्छे हैं' है. सर्फ एक्सल के इस विज्ञापन के ज़रिए हिंदुस्तान यूनीलीवर ने ये संदेश देने कि कोशिश की थी कि रंगों के जरिए समाज साथ आ सकता है.
27 फरवरी को रिलीज़ किए गए इस ऐड को यूट्यूब पर अब तक 8,109,648 व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि ट्विटर पर कुछ लोग इसे हिंदू फोबिक और विवादित करार दे रहे हैं. इसी को लेकर सर्फ एक्सल को बायकॉट करने की भी बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जानें कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं!
इसी को लेकर पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सर्फ एक्सल की धुलाई करने की बात कही है. रामदेव ने ट्वीट किया है, 'हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं?'
इसी तरह कई लोगों ने ट्वीट कर सर्फ एक्सल को बॉयकाट करने की बात कही है.हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं,लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है, लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं? #BoycottSurfExcel #BoycottHULproducts #surfexcel https://t.co/SGOraCtUoW
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) 10 March 2019
why always targeted only #hindus in advertisements? #bycottSurfExcel and all products of @HUL_News from till now. It is ridiculous. Where is seculars now @RahulGandhi @rssurjewala . My religion is more important for me . Mind it.
— Arvind Kumar (@6cbb1416579a432) 10 March 2019
Awakening INDIA 👍Awakening HINDU 👍#BoycottSurfExcel #bycottSurfExcel #BoycottHindustanUnilever @ippatel#SurfExcel pic.twitter.com/0Jh56Vityt
— Sʜᴇᴋʜᴀʀ Cʜᴀʜᴀʟ (#NamoAgain)™ (@shekharchahal) 9 March 2019
#bycottSurfExcel #SurfExcelLets boycott Surf Ex cel for insulting Hindus and our important festival of Holi. This is absurd. When we have 100% of their users are Hindus.
— Saam Daam Dand Bhed (@AshuPatel4) 9 March 2019
Nation mustIt's our Indian culture,we don't need secularism concepts from any barbarian nasty Islamist culture.#bycottSurfExcel
— Suman Sarkar (@SumanSarkar_5G) 10 March 2019