सुषमा दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं.
दिल्ली की पूर्व महिला मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. इससे ठीक 17 दिन पहले दिल्ली की पूर्व महिला मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का दिल्ली के ही फोर्टिस अस्पताल में निधन हुआ था.
दोनों ने किया था लव मैरिज
दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने लव मैरिज की थी. दोनों के बारे में कहा जाता है इन दोनों दिल्ली में अपनी पार्टियों को उबारा था. सुषमा स्वराज ने उस दौर बीजेपी को दिल्ली जीतकर दी थी जब पार्टी बेहद कठिन दौर से गुजर रही थीं. जबकि शीला दीक्षित ने भी उस दौर से कांग्रेस को उबार कर दिल्ली में ऐसा शासन किया था कि उनके रहते बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई. यह महज संयोग ही है कि दोनों ने अपने जीवन में लव मैरिज की थी. जबकि मृत्यू के समय दोनों नेत्रियों के पास कोई संवैधिनिक पद नहीं था, जबकि दोनों ही महिला नेता कुशल नेतृत्व करती थीं.
दिल्ली में हुए हैं अब तक कुल सात मुख्यमंत्री
दिल्ली विधानसभा के 67 सालों के इतिहास में अब तक कुल आठ मुख्यमंत्री हुए हैं. इनमें पहले मुख्यमंत्री चौधर ब्रम्ह प्रकाश, दूसरे जीएन सिंह, तीसरे मदन लाल खुराना, चौथे साहिब सिंह वर्मा और पांचवीं सीएम सुषमा स्वराज बनी थीं.
सुषमा दिल्ली के सीएम पर साल 1998 में काबिज हुई थीं. सुषमा स्वराज के ठीक बाद कांग्रेस नेता शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम बनीं. वह दिल्ली की छठी सीएम बनी थीं. शीला दीक्षित के बाद अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए.
दिल्ली में अब तक हुए कुल सात मुख्यमंत्रियों में से महज दो महिला सीएम बनी हैं. अब वो दोनों इस दुनिया में नहीं हैं. सुषमा स्वराज का निधन 67 साल की उम्र में हुए है, जबकि शीला दीक्षित का निधन 81 साल की उम्र में हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sheila Dixit, Sushma swaraj, Sushma swaraj death